Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर बन गई MVA में सहमति, जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा चुनाव

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 09 Apr 2024 12:40 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का एलान हो गया है। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) 21 सीटों पर एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा प्रयास लगातार जारी है लेकिन हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में एमवीए के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई,महाराष्ट्र। महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का एलान हो गया है। महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) 21 सीटों पर, एनसीपी एससीपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "प्रयास लगातार जारी है लेकिन हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता ने तय कर लिया है कि मैंने जो 'तड़ीपार' नारा दिया था, उसे पूरा करना है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में कब है चुनाव? 

    राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हफ्तों की बातचीत के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य की 48 संसदीय सीटों के लिए चुनावी समझौते की घोषणा की। राज्य में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।

    महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। चार जून को मतगणना होगी।  

    भाजपा को हराने के लिए हमने बड़ा दिल रखा: कांग्रेस 

    शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना है। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के उद्देश्य को हासिल करने के लिए बड़ा दिल रखने का फैसला किया है। राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने हफ्तों की व्यस्त बातचीत के बाद राज्य की 48 संसदीय सीटों के लिए चुनावी समझौते की घोषणा की।

    दक्षिण मुंबई में शिव सेना (यूबीटी) कार्यालय 'शिवालय' में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पार्टी प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीट-बंटवारे का समझौता हो गया है और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: Lok sabha Election 2024: महाराष्ट्र में मचा राजनीतिक घमासान, दोनों गठबंधनों की पार्टियों में कई सीटों पर फंस रहा पेंच