'जब सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जाता है तो...', शर्मिष्ठा को मिला पवन कल्याण का समर्थन, ममता सरकार पर फूटा गुस्सा
पश्चिम बंगाल पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट के चलते शर्मिष्ठा पनोली (Sharmishtha Panoli) को गिरफ्तार किया जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। पवन कल्याण ने शर्मिष्ठा के बचाव में टीएमसी पर निशाना साधा और सवाल उठाया कि सनातन धर्म का मजाक उड़ाने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। शुभेंदु अधिकारी ने भी टीएमसी पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल पुलिस ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के मुद्दे पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में 22 साल की इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली (Sharmistha Panoli) को गिरफ्तार कर लिया है।
कोलकाता के गार्डनरीच थाने की पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है।
इसी कड़ी में शर्मिष्ठा पनोली के बचाव के लिए आंध्र प्रदेश में उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई को टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा ने अपनी बात रखी। कुछ लोगों को उनके शब्द आपत्तिजनक लगे। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और वीडियो डिलीट कर माफी मांग ली। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत कार्रवाई की।"
जो लोग सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं उनका क्या: पवन कल्याण
उन्होंने सवाल पूछा, "जब टीएमसी के चुने हुए नेता, सांसद सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं तो लाखों लोगों को बहुत दुख होता है, उसका क्या?"
पवन कल्याण ने आगे कहा, "जब हमारे धर्म को गंध धर्म कहा जाता है तो गुस्सा कहां है? उन नेताओं की माफी कहां है? तुरंत उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?"
उन्होंने कहा, "धर्मनिरपेक्षता कुछ लोगों के लिए ढाल और दूसरों के लिए तलवार नहीं है। पश्चिम बंगाल पुलिस आपको पूरा देश देख रहा है। सभी के लिए न्यायपूर्ण कार्य करें। मैं शर्मिष्ठा के साथ खड़ा हूं।"
During Operation Sindoor, Sharmistha, a law student, spoke out, her words regrettable and hurtful to some. She owned her mistake, deleted the video and apologized. The WB Police swiftly acted, taking action against Sharmistha.
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) May 31, 2025
But what about the deep, searing pain inflicted… pic.twitter.com/YBotf34YYe
शुभेंदु अधिकारी ने भी टीएमसी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने एक खास वोट बैंक को खुश करने के लिए ये कार्रवाई की है, जबकि उन्होंने अपने ही नेताओं के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई अब तक नहीं की।
नीदरलैंड के सदस्य ने किया शर्मिष्ठा का बचाव
इतना ही नहीं, शर्मिष्ठा के बचाव में डच संसद (नीदरलैंड) के सदस्य और दक्षिणपंथी पार्टी फॉर फ्रीडम के नेता गीर्ट वाइल्डर्स भी उतरे। गीर्ट वाइल्डर्स ने शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अपमान बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वह सुनिश्चित करें कि शर्मिष्ठा को रिहा किया जाए।
वाइल्डर्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बहादुर शर्मिष्ठा पनोली को रिहा करो! यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अपमान की बात है कि उसे गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान और मुहम्मद के बारे में सच बोलने के लिए उसे दंडित न करें। पीएम मोदी उसकी मदद करें।" पोस्ट के साथ फोटो में लिखा था, "सभी की निगाहें शर्मिष्ठा पर हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।