Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन नेशन वन इलेक्शन नारे पर शरद पवार ने कसा तंज, बोले- मोदी के अनुसार सिस्टम नहीं लेता निर्णय

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 19 Aug 2024 10:00 PM (IST)

    शरद पवार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन पर कटाक्ष किया जिसमें मोदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव की वकालत की थी। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सभी चुनाव एक साथ कराने पर जोर दे रहे थे लेकिन अगले ही दिन तीन अलग-अलग राज्यों के लिए तीन अलग-अलग चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गई।

    Hero Image
    वन नेशन वन इलेक्शन नारे पर शरद पवार ने कसा तंज (Image: ANI)

    पुणे, पीटीआई। राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर सोमवार को तंज किया। कहा कि पीएम मोदी उस दिन एक राष्ट्र, एक चुनाव पर जोर दे रहे थे। लेकिन, अगले ही दिन तीन राज्यों के लिए अलग-अलग चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिस्टम निर्णय नहीं लेता

    पीएम मोदी के अनुसार, सिस्टम निर्णय नहीं लेता। निर्वाचन आयोग ने विगत सप्ताह हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार की लाडकी बहन योजना से महाराष्ट्र में दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं। पवार ने कहा कि यह कुछ इस तरह का सवाल है जिसके बारे में निर्वाचन आयोग से पूछना चाहिए। उनसे पूछा गया कि एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा लाड़की बहन जैसी योजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि, छात्रों को छात्रवृत्ति देने वाली योजनाओं के लिए फंड ही नहीं है।

    धन का कोई प्रविधान नहीं 

    पवार ने कहा कि विभिन्न लंबित योजनाओं और छात्रवृत्तियों के लिए धन का कोई प्रविधान नहीं है, लेकिन इसके बीच वित्तीय बोझ पैदा करने वाली नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी इस पर अपना पक्ष रखेंगे।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra: 'शरद पवार का साथ कभी नहीं छोड़ता', अजित गुट के विधायक ने खोला पार्टी बदलने का राज; बताई क्या थी मजबूरी

    यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल, शरद पवार से हाथ मिलाने पर क्या बोले अजित पवार?

    comedy show banner
    comedy show banner