विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल, शरद पवार से हाथ मिलाने पर क्या बोले अजित पवार?
Maharashtra Politics महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चा गर्म है कि अजित पवार चाचा शरद पवार के साथ हाथ मिला सकते हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में जब अजित पवार से इस विषय पर सवाल किया गया कतो उन्होंने इसे टाल दिया। उन्होंने कहा कि वह महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने शरद पवार के साथ जाने की संभावना से इनकार भी नहीं किया।

एएनआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नजदीक आते विधानसभा चुनाव के बीच सियासी हलचल भी बढ़ने लगी है। हाल ही में राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हुई कि सालभर पहले एनसीपी का विभाजन कर भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल हुए अजित पवार क्या एक बार शरद पवार से हाथ मिलाएंगे।
एनसीपी (अजित गुट) प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से जब इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार टिप्पणी की करने से इनकार कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि वह राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
अजित पवार ने टाला सवाल
शरद गुट में उनकी वापसी के बारे में शरद पवार की हालिया टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि इस पर कोई टिप्पणी नहीं है। हालांकि उन्होंने इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया। एएनआई को दिए इंटरव्यू में अजित पवार ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन, जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं, ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन एमवीए या इंडिया ब्लॉक पार्टियों के साथ वोटों का अंतर बहुत कम था।
गौरतलब है कि अजित पवार पिछले साल जुलाई में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे, जिससे एनसीपी में विभाजन हो गया था। शरद पवार ने पिछले महीने कहा था कि जो लोग कठिन समय में उनके साथ खड़े रहे, वे तय करेंगे कि उनके भतीजे अजीत पवार को पार्टी में जगह मिलेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी फैसला नहीं होगा। बताते चलें कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे।
शरद पवार का सम्मान करते रहेंगे: अजित पवार
प्रश्न का उत्तर देते हुए अजीत पवार ने कहा कि शरद पवार छह दशकों से अधिक समय से राजनीति में हैं और वे उनका सम्मान करते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'लोग पवार साहब को एक वरिष्ठ नेता के रूप में देखते हैं। हमने फैसला किया है कि हम भविष्य में भी उनका सम्मान करना जारी रखेंगे। पवार साहब लगभग 62 वर्षों से राजनीति में हैं और लगभग दो-तीन पीढ़ियों ने उनकी राजनीति देखी है।'
'सुप्रिया की राजनीतिक शैली अलग'
अजित आगे कहते हैं, 'सुप्रिया सुले और शरद पवार की राजनीति की शैली एक जैसी नहीं है। हर पीढ़ी के साथ बदलाव होता है और सुप्रिया को जो सही लगता है, वे वही करती हैं। समय के साथ तालमेल बिठाने के लिए शरद पवार हमेशा युवा पीढ़ी को करीब रखने की कोशिश करते हैं, उनसे बात करते हैं।' अजित पवार ने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव वह महायुति के साथ ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह इसमें स्पष्ट बहुमत पाने का प्रयास करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।