Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत-पाकिस्तान मैच से ध्यान भटकाने के लिए मणिपुर गए मोदी', संजय राउत ने साधा निशाना

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:50 PM (IST)

    शिवसेना(UBT) के प्रवक्ता संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान मैच पर विरोध जताते हुए कहा कि देश की जनता में रोष है इसलिए प्रधानमंत्री ने ध्यान भटकाने के लिए मणिपुर जाने का निर्णय किया। उन्होंने केंद्र सरकार और BCCI पर निशाना साधा। राउत ने सवाल किया कि पाकिस्तान के साथ खेलने की क्या जरूरत है? उन्होंने भाजपा पर ढोंग करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    भारत-पाक मैच पर भड़के संजय राउत। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। रविवार को दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच पर विरोध जताते हुए शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि इस मैच को लेकर देश की सामान्य जनता में रोष है। इसलिए प्रधानमंत्री ने इस मैच से जनता का ध्यान भटकाने के लिए मणिपुर जाने का निर्णय किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय राउत ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच को लेकर केंद्र सरकार एवं भारतीय क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) पर जमकर निशाना साधा।

    पाकिस्तान के साथ खेलने की क्या जरूरत? राउत ने उठाए सवाल

    उन्होंने कहा कि पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी का बयान आया है। वह भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे टी-20 मैच से खुश नहीं है। पहलगाम में हमारे देश की महिलाओं के सिंदूर पुछ गए, और हमारी टीम उसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने जा रही है।

    कई वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी इस मैच को लेकर नाखुशी जाहिर की है। जब सभी लोग नाखुश हैं, तो क्या जरूरत थी यह मैच खेलने की। राउत ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री में मणिपुर को लेकर कोई उदात्त भावना नहीं थी। वह तो सिर्फ इस मैच से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मणिपुर गए थे।

    बीजेपी पर संजय राउत ने साधा निशाना

    राउत ने भाजपा पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद सिर्फ एक ढोंग है। पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने तमाम हिंदुओं और भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी , और अब आप उसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं।

    राउत ने मैच खेल रहे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को भी खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि आप एक मैच नहीं खेलते, तो क्या आसमान टूट पड़ता। क्या आईसीसी अध्यक्ष जय शाह आपको फांसी पर चढ़ा देते, या उनके पिता अमित शाह आपके पीछे ईडी लगा देते।

    गृहमंत्री अमित शाह पर भी संजय राउत ने लगाए आरोप

    राउत ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि शाह हमें तो हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं। लेकिन अपने बेटे को यह पाठ क्यों नहीं पढ़ाते। राउत ने कहा कि अमित शाह बार-बार कहते हैं कि बालासाहब होते तो ये नहीं होता, वो नहीं होता। मैं कहता हूँ कि बालासाहब होते तो यह मैच भी नहीं होता। और यदि मैच होता, तो मैच के बाद वह आपको मुंबई में घुसने भी नहीं देते।

    यह भी पढ़ें: '26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती है पैसा?' भारत-पाक मैच पर छिड़ा सियासी घमासान; ओवैसी ने दागे सवाल

    यह भी पढ़े: बिहार में भाजपा ने चली चुनावी चाल, अमित शाह ने जीतने के लिए बनाया ये खास प्लान