Sanjay Raut: BJP और शरद पवार पर संजय राउत का फिर बड़ा दावा, 'गुरिल्ला युद्ध' का दिया उदाहरण
Sanjay Raut राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संजय राउत को I.N.D.I.A गठबंधन का महत्वपूर्ण नेता बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि पवार NCP छोड़ने वालों से लड़ने के लिए गुरिल्ला युद्ध रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। राउत ने कहा कि शरद पवार किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ नहीं जाएंगे।

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार NCP छोड़ने वाले नेताओं के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।
BJP पर बरसे संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ युद्ध के मैदान में लड़ रही है। उन्होंने आगे कहा कि शरद पवार और उनके सहयोगियों ने NCP छोड़ने वाले नेताओं से लड़ने के लिए गुरिल्ला युद्ध रणनीति चुनी है।
'I.N.D.I.A गठबंधन के महत्वपूर्ण नेता हैं शरद पवार'
उन्होंने शरद पवार को I.N.D.I.A गठबंधन का महत्वपूर्ण नेता बताया। संजय राउत ने कहा कि शरद पवार कभी भी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वे महा विकास अघाड़ी और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि शरद पवार को लेकर किसी को कोई भ्रम नहीं है।
अजित गुट ने कर दी थी बगावत
बता दें कि 2 जुलाई को अजित पवार और उनके करीबी विधायकों ने NCP में बगावत कर दी थी और बाद में भाजपा-शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। हालांकि, पार्टी में हुई इस बगावत को लेकर हाल ही में शरद पवार ने चुप्पी तोड़ी थी।
शरद पवार ने अपने बयान से किया किनारा
शरद पवार ने दावा करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी में विभाजन नहीं हुआ है और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पार्टी के नेता हैं। हालांकि, बाद में शरद पवार ने अपने इस बयान से किनारा कर लिया। पवार ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है। फिलहाल शरद पवार के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से हलचल देखने को मिल रही है। महा विकास अघाड़ी और NDA गुट के दल पवार के इस बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।