Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब चिड़िया चुग गई खेत तो...' मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार के बयान की टाइमिंग पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 03:05 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने पार्टी को इशारों-इशारों में अहंकारी करार दिया है। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि एक सच्चे सेवक में अहंकार नहीं होना चाहिए। वहीं उन्होंने मणिपुर में फैली अशांति पर भी चिंता जाहिर की। वहीं आरएसएस नेताओं के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया दी है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    एएनआई, नई दिल्ली। RSS Targets BJP। लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की खराब परफॉर्मेंस को लेकर पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में मंथन की स्थिति है। हालांकि, आरएसएस के नेताओं द्वारा भाजपा के खिलाफ तीखी आलोचना की जा रही है। संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से लेकर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार तक ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने पार्टी को इशारों-इशारों में अहंकारी करार दिया है। वहीं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि एक सच्चे सेवक में अहंकार नहीं होना चाहिए। वहीं, उन्होंने मणिपुर में फैली अशांति पर भी चिंता जाहिर की।

    पहले मोदी जी उनकी बात सुन लें फिर हम सुनेंगे: पवन खेड़ा

    आरएसएस नेताओं के सामने आ रहे बयानों के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। पवन खेड़ा ने कहा कि आरएसएस को कोई गंभीरता से नहीं लेता। मोदी जी खुद गंभीरता से नहीं लेते हैं। जब बोलना का समय था तब आर ने नहीं कहा। हर जिले में आरएसएस कार्यालय बन रहे थे। अब जब चिड़िया चुग गई खेत तो आप बोलने आ गए। पहले मोदी जी उनकी बात सुन लें फिर हम सुनेंगे।"

    वार ऑफ पोजिशन चल रहा है: मनोज झा

    इससे पहले  इंद्रेश कुमार के इस बयान पर आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस संगठन (आरएसएस) में जो कुछ हो रहा है, वो वार ऑफ पोजिशन चल रहा है। इंद्रेश जी को एक बात कहना चाहता हूं कि रामद्रोही कोई नहीं है। मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र को मानते हैं जो बापू मानते थे। बाकि होइहे वही जो राम रचि राखा।

    यह भी पढ़ें: RSS नेता इंद्रेश कुमार को NDA के कैबिनेट मंत्री की दो टूक, बोले- खुश होने दीजिए; राम ने तो हमें...