Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSS Song Row: कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने मांगी माफी, कहा- जन्म से कांग्रेसी, कांग्रेस में रहकर ही मरूंगा

    कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री शिवकुमार द्वारा विधानसभा में आरएसएस गीत की पंक्तियाँ गाने पर विवाद हो गया था। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने शिवकुमार की आलोचना की। मामले के बढ़ने पर शिवकुमार ने सफाई दी और अब माफ़ी भी मांग ली है। उन्होंने कहा कि यदि उनके गीत से किसी को ठेस पहुंची है तो उन्हें खेद है भले ही उन्होंने कोई गलती न की हो।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:46 PM (IST)
    Hero Image
    RSS गीत विवाद कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मांगी माफी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री शिवकुमार ने विधानसभा में चर्चा के दौरान आरएसएस की गीत की कुछ पंक्तियां गा दी थी। इसके बाद कर्नाटक की राजनीति में हलचल मच गई। कांग्रेस के नेताओं ने ही डीके शिवकुमार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। वहीं, बीजेपी ने भी जमकर तंज कसा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही इस मामले में तूल पकड़ा डिप्टी सीएम शिवकुमार ने सफाई दी। अब उन्होंने इस विवाद पर माफी मांगी है। कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि अगर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं। 

    डिप्टी सीएम ने मांगी मांफी

    आरएसएस गीत विवाद को लेकर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर किसी को ठेस पहुँची है तो मुझे खेद है। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के किसी दबाव से इनकार किया।

    डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने बस टिप्पणी की और उनकी (भाजपा) टांग खींचने की कोशिश की। मेरे कुछ दोस्त राजनीतिक छलांग लगा रहे हैं, इसका दुरुपयोग करने और जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मुझे उनके लिए दुख है। मैं उन सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं।

    कांग्रेस में ही रहकर मरूंगा: डीके शिवकुमार

    वहीं, उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी मजाक में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने के लिए की गई थी। हालांकि, कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांधी परिवार पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं। मैं कांग्रेसी ही मरूंगा।

    विधानसभा में डीके शिवकुमार ने गाया था RSS का गीत

    पिछले दिनों कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार विधानसभा में आरएसएस का गीत गाया था। विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ पर बहस चल रही थी, इसी दौरान उन्होंने अचानक गीत गाना शुरू कर दिया। जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग चौंक गए। विशेषकर कांग्रेस के विधायक भी अचंभित रह गए।

    एक अन्य कांग्रेस विधायक ने भी की थी तारीफ

    डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के अलावा सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक एच डी रंगनाथ ने भी रविवार को आरएसएस के प्रार्थना की कुछ लाइन गा दी। एच डी रंगनाथ ने ना केवल कुछ पंक्तियां गाईं, बल्कि इनकी तारीफ भी की। इसके बाद कर्नाटक की राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है।(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ माओवाद से पीड़ितों ने खोला मोर्चा, नक्सल समर्थक बताते हुए सांसदों को लिखी चिट्ठी

    यह भी पढ़ें- Karnataka Drought: सिद्दरमैया ने केंद्र के 'अन्याय' के खिलाफ दिया धरना, खाली लोटा हाथ में पकड़कर नेताओं ने किया प्रदर्शन