Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka Drought: सिद्दरमैया ने केंद्र के 'अन्याय' के खिलाफ दिया धरना, खाली लोटा हाथ में पकड़कर नेताओं ने किया प्रदर्शन

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मंत्रियों और विधायकों के साथ रविवार को धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सूखे से निपटने के लिए राहत राशि जारी करने में राज्य के साथ अन्याय किया है। खाली लोटा हाथ में पकड़े नेताओं ने केंद्र पर सूखे से निपटने के लिए पर्याप्त राहत जारी न कर कर्नाटक को धोखा देने का आरोप लगाया।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 28 Apr 2024 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, मंत्रियों और विधायकों के साथ रविवार को धरना दिया।

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, मंत्रियों और विधायकों के साथ रविवार को धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सूखे से निपटने के लिए राहत राशि जारी करने में राज्य के साथ अन्याय किया है। खाली लोटा हाथ में पकड़े नेताओं ने केंद्र पर सूखे से निपटने के लिए पर्याप्त राहत जारी न कर कर्नाटक को धोखा देने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने कर्नाटक के कुल 236 तालुकाओं में से 226 को सूखाग्रस्त घोषित किया है। कहा है कि 48 लाख हेक्टेयर भूमि में फसल का नुकसान हुआ है। सिद्दरमैया अनुसार, सूखे से निपटने के लिए 18,171 करोड़ रुपये की मांग के बदले केंद्र सरकार ने केवल 3,454 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह आदेश भी राज्य द्वारा सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के बाद दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य की मांग का एक चौथाई भी नहीं है।