Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: अब कांग्रेस की इस नेत्री को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 12:20 PM (IST)

    Ram Mandir News राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न आने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर भाजपा हमलावर है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने आज एक और कांग्रेस नेत्री को अलग से न्योता दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है।

    Hero Image
    Ram Mandir कांग्रेस नेता को अलग से न्योता।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Ram Mandir राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को अस्विकार करने के बाद से कांग्रेस पार्टी पर भाजपा हमलावर है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने आज एक और कांग्रेस नेता को अलग से न्योता दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। मीरा कुमार के साथ इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को भी दिया गया है।

    विनोद बंसल ने दिया निमंत्रण

    वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट में कहा,

    आरएसएस अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और बाबू जगजीवन राम जी की बेटी श्रीमती मीरा कुमार को निमंत्रण दिया है। 15वीं लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

    तस्वीरें की साझा

    वीएचपी प्रवक्ता ने एक्स पर अपने पोस्ट में राम मंदिर ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल से निमंत्रण प्राप्त करने वाली मीरा कुमार और मुंडा की तस्वीरें भी साझा कीं।

    कांग्रेस ने न्योता ठुकरा

    इससे पहले कांग्रेस (Congress on Ram Mandir) पार्टी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता ठुकरा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता सोनिया गांधी को ये निमंत्रण दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे भाजपा और आरएसएस का इवेंट बताकर आने से मना कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण से कितने मुसलमान खुश? कहा- मोदी सरकार पर...; सर्वे में कई बातें आई सामने