Rajya Sabha: विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, 60 सासंदों ने किया हस्ताक्षर
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने यह नोटिस दिया है। जिसके लिए उन्होंने 60 विपक्षी सांसदों का समर्थन भी जुटाया है। इनमें कांग्रेस आप सपा सहित लगभग विपक्षी दलों के सांसद शामिल है। सभापति को दिए गए इस विशेषाधिकार हनन के नोटिस में उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विपक्षी सांसदों का भारी अपमान किया है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर पहले ही अपने कड़े तेवर दिखा चुके विपक्ष ने अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देकर सरकार को घेरने की एक और कोशिश की है।
किरेन रिजिजू ने विपक्षी सांसदों का अपमान किया: सागरिका घोष
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने यह नोटिस दिया है। जिसके लिए उन्होंने 60 विपक्षी सांसदों का समर्थन भी जुटाया है। इनमें कांग्रेस, आप, सपा सहित लगभग विपक्षी दलों के सांसद शामिल है। सभापति को दिए गए इस विशेषाधिकार हनन के नोटिस में उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को विपक्षी सांसदों का भारी अपमान किया है।
सभापति का सम्मान करें विपक्षी सांसद: किरेन रिजिजू
साथ ही कहा था कि वे सदन के सदस्य बनने के काबिल नहीं है। इसके अतिरिक्त भी उन्होंने सांसदों को काफी भला-बुरा भी कहा है। बुधवार को उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्षी दलों को जमकर लताड़ लगाई थी और कहा कि यदि आप सभापति का सम्मान नहीं कर सकते है, तो वे सदन का सदस्य रहने के काबिज नहीं है।
जब TMC सांसद सागरिका घोष ने संजय सिंह को सुना दी खरी-खरी
इस मौके पर उन्होंने आप सांसद संजय सिंह को भी खरी-खोटी सुनाई है और कहा कि सदन में बेंच पर चढ़कर नाचने वाले कम से कम उन्हें सीख न दें। बाद में इसे लेकर सदन में जमकर हंगामा भी हुआ था। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के पास संसदीय कार्य मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।