Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha Election Result: कर्नाटक में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, भाजपा के हाथ लगी बस एक सीट

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 27 Feb 2024 07:49 PM (IST)

    कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक में राज्यसभा के लिए सभी तीन सीटों पर जीत हासिल कर ली जबकि भारतीय जनता पार्टी को एक सीट ही मिली।कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर ने 4746 और 46 वोटों से जीत हासिल की। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राज्यसभा चुनाव की जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की एकता और अखंडता को दर्शाता है।

    Hero Image
    कर्नाटक में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले (Image: ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। Rajya Sabha Election Result 2024: राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने लगे है। सबसे पहले कर्नाटक के रिजल्ट घोषित किए गए। यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है। बता दें कि राज्य से कांग्रेस के तीन राज्यसभा उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीटें जीत ली है। जीतने वाले उम्मीदवारों में अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भाजपा ने केवल एक सीट पर ही जीत हासिल की है। जीतने वाले में बीजेपी के नारायण बंदिगे है। बता दें कि अभी हिमाचल और उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों का इंतजार किया जा रहा है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर ने 47, 46 और 46 वोटों से जीत हासिल की। 

    चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग

    बता दें कि चुनाव में चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें जद (एस) के उम्मीदवार डी कुपेंद्र रेड्डी भी शामिल थे। चुनाव में क्रॉस वोटिंग की वजह से हंगामा हुआ। जबकि भाजपा विधायकों में से एक, एसटी सोमशेखर ने कांग्रेस के माकन के लिए मतदान किया, दूसरे, ए शिवराम हेब्बार ने मतदान में भाग नहीं लिया।

    डीके शिवकुमार ने की जीत की सराहना

     कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राज्यसभा चुनाव की जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की एकता और अखंडता को दर्शाता है। उन्होंने कहा 'मैं सभी विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया को धन्यवाद देता हूं। मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवार जीत गए हैं। मैं सभी मतदाताओं, सीएम और पार्टी कार्यकर्ताओं और एआईसीसी अध्यक्ष को भी धन्यवाद देता हूं। मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद देना चाहता हूं।'

    यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार और हिमाचल के बीच एक और राज्य में सियासी घमासान, भाजपा नेता के दावे से कांग्रेस में मची खलबली

    यह भी पढ़ें: 'तमिलनाडु को लूटने वाले अब भाजपा की बढ़ती ताकत से डरे हुए हैं', PM मोदी का DMK और कांग्रेस पर हमला