'रात गई सो बात गई', सचिन पायलट ने अशोक गहलोत से खत्म किया मनमुटाव; राजस्थान में कांग्रेस की गुटबाजी का 'The End'
Ashok Gehlot vs Sachin Pilot राजस्थान कांग्रेस में लम्बे समय से चल रही गुटबाजी अब खत्म हो गई है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने अपनी नाराजगी खत्म कर ली है। राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों नेता साथ दिखे। सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और पुराने मतभेद सुलझा लिए गए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस में लंबे वक्त से चली आ रही गुटबाजी का अब समापन हो गया है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने एक-दूसरे से अपनी नाराजगी खत्म कर ली है। फिलहाल दोनों नेताओं की तरफ से कुछ ऐसे ही बयान सामने आए हैं।
पायलट ने अशोक गहलोत के पुराने कटाक्षों पर कहा है कि रात गई तो बात गई। वहीं अशोक गहलोत ने कहा कि हम दोनों के बीच कभी मतभेद नहीं रहा। दोनों नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
'यह सब अतीत की बात है'
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सचिन पायलट ने दावा किया कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। जब उनसे अशोक गहलोत के साथ हुए मतभेद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पुरानी बाता है। अगर कोई मतभेद होता है, तो बैठकर सुलझा लिया जाता है।
पायलट ने कहा कि 2023 में हमें जीत नहीं मिली, लेकिन हमारा प्रदर्शन अच्छा था। भाजपा से मुकाबले के लिए हमें एकजुट होना होगा। हमारा लक्ष्य संगठन को मजबूत करना और चुनाव जीतना है। वहीं गहलोत के पुराने बयानों पर पायलट ने कहा कि रात गई सो बात गई। किसने क्या कहा, यह अतीत का हिस्सा है। समय वापस नहीं आता, इसलिए आगे देखने की जरूरत है।
वहीं अशोक गहलोत ने भी इस बात पर जोर दिया कि उनके सचिन पायलट से कभी मतभेद नहीं रहे। गहलोत ने कहा कि हम कभी एक-दूसरे से दूर नहीं रहे। प्रेम-मोहब्बत हमेशा बनी रही। वहीं पायलट के करीबी माने जाने वाले हेमाराम चौधरी ने कहा कि अगर पायलट और गहलोत करीब आते हैं, तो यह अच्छी बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।