'शकुन रानी ने 2 बार नहीं डाला था वोट', राहुल गांधी के सबूत को EC ने बताया फर्जी; नोटिस भेजकर मांगा जवाब
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कर्नाटक चुनाव में वोट चोरी के आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि एक महिला ने दो बार मतदान किया जिसके सबूत उनके पास हैं। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत बताया है और उनसे सबूत पेश करने या माफी मांगने को कहा है। आयोग ने कहा कि उनके द्वारा दिखाए गए दस्तावेज आधिकारिक नहीं हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कर्नाटक चुनाव में वोट चोरी और फर्जी वोटर आईडी के आरोप लगाए। 7 अगस्त को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया था कि शकुन रानी नामक महिला ने दो बार मतदान किया।
उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग के डेटा ही वो शेयर कर रहे हैं। राहुल गांधी के इस दावे पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। आयोग ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने शकुन रानी नाम की महिला की ओर से 2 बार मतदान को लेकर दिखाए गए डाक्युमेंट को गलत बताया है।
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि उनके कार्यालय ने इन आरोपों की शुरुआती तौर पर जांच की है। पता चला है कि राहुल गांधी की ओर से प्रेजेंटेशन में दिखाए गए टिक मार्क ईसी के ऑफिसियल डॉक्युमेंट नहीं है। वहीं, शकुन रानी ने भी बयान दिया है कि उन्होंने केवल एक बार ही मतदान किया है न कि दो बार।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राहुल गांधी से उस दस्तावेजों को उपलब्ध कराने की मांग रखी है, जिनके आधार पर उन्होंने ये निष्कर्ष निकाला है कि शकुन रानी या किसी व्यक्ति ने दो बार मतदान किया है।
सबूत दिखाएं या माफी मांगे राहुल गांधी: EC
9 अगस्त को भी चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक बार फिर चेतावनी दी है कि मतदाता सूचियों के संबंध में लगाए गए आरोपों के समर्थन में वे शपथ पत्र दें या झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें।
बता दें कि राहुल गांधी ने एक वेबसाइट लॉन्च की है और लोगों से चुनाव में चल रही कथित गड़बड़ियों के खिलाफ कैंपेन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि वोट चोरी एक व्यक्ति एक वोट बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।