'वेबसाइट और मिस कॉल से करें 'वोट चोरी' की शिकायत', चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी ने खोला नया मोर्चा
राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर चुनाव आयोग को घेरते हुए एक वेबसाइट लॉन्च की है। उन्होंने लोगों से चुनाव में गड़बड़ियों के खिलाफ कैंपेन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी एक व्यक्ति एक वोट के लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। चुनाव आयोग से पारदर्शिता दिखाने और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग की है ताकि जनता ऑडिट कर सके।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 'वोट चोरी' के मुद्दे पर लगातार चुनाव आयोग को घेरने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर एक बड़ी मुहिम छेड़ दी है। अब राहुल गांधी ने एक वेबसाइट लॉन्च की है और लोगों से चुनाव में चल रही कथित गड़बड़ियों के खिलाफ कैंपेन में शामिल होने की अपील की है।
इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि वोट चोरी एक व्यक्ति एक वोट बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है।
राहुल गांधी ने लोगों से की ये अपील
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है-पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें। आप भी हमारे साथ जुड़ कर इस मांग का समर्थन करें - http://votechori.in/ecdemand पर जाएं। या 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें। ये लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा की है।
वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 10, 2025
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है।
चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है - पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट… pic.twitter.com/BIahCz2YBb
राहुल गांधी पर चुनाव आयोग सख्त
कांग्रेस सांसद ने हाल के दिनों में एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से कथित सबूत पेश किया। इस दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट में धांधली के आरोप लगाए। राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त है और उनसे एक एफिडेविट मांगी है। चुनाव आयोग ने सख्ती के साथ कहा कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं उसके लिए या तो शपथ पत्र पर साइन करें या फिर देश से माफी मांगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।