Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स से फिर एकजुट होगा 'INDIA'? अब मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों को दावत पर बुलाया

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:14 AM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे जबकि विपक्षी दल मतदाता सूची के पुनरीक्षण और चुनावी धांधली के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी नेता चुनाव में धोखाधड़ी के मुद्दे पर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे।

    Hero Image
    मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी सांसदों को डिनर पर बुलाया। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार (11 अगस्त, 2025) को इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह ऐसे समय में हो रहा है जब विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित चुनावी धांधली के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी नेता और सांसद सोमवार को चुनाव में धोखाधड़ी मुद्दे पर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे। सूत्रों ने बताया कि उसी दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे चाणक्यपुरी के होटल ताज पैलेस में इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे।

    राहुल गांधी भी कर चुके हैं डिनर का आयोजन

    यह घटना ऐसे समय में हो रही है जब कुछ ही दिन पहले, एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर डिनर के दौरान बैठक की थी और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ-साथ वोट चोरी मॉडल के खिलाफ लड़ने की शपथ ली थी।

    यह विपक्षी गुट के शीर्ष नेताओं की पहली फिजिकल बैठक थी। इससे पहले उनकी आखिरी मुलाकात जून 2024 में लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद खरगे के आवास पर हुई थी।

    किस पार्टी के नेता डिनर में पहुंचे

    बैठक में 25 दलों के कई नेता मौजूद थे, जिनमें खरगे, सोनिया गांधी, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, डीएमके के तिरुचि शिवा और टी आर बालू, एनसीपी के एम ए बेबी, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य और एमएनएम प्रमुख कमल हासन शामिल थे।

    ये भी पढ़ें: 'सबूत दें या देश से माफी मांगें', वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त