'मुझसे चुनाव आयोग बहुत डरता है क्योंकि...', फर्जी वोटों के दावों पर EC ने मांगा शपथ पत्र तो राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में धांधली के आरोपों पर चुनाव आयोग की चुनौती का तुरंत जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनके सार्वजनिक बयान ही शपथ के रूप में लिए जा सकते हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला करने से डरने का आरोप लगाया क्योंकि आयोग जानता है कि वे सच बोल रहे हैं।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में धांधली के उनके दावों को शपथ पत्र देकर शिकायत करने की चुनाव आयोग की चुनौती पर तत्काल पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सारी बातें सार्वजनिक रूप से कही हैं जिसे आयोग ''शपथ'' के रूप में ले सकता है।
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से मांगी शपथ पत्र
साथ ही लोकसभा में नेता विपक्ष ने जवाबी निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग उन पर हमला करने से ''बहुत डरता'' है क्योंकि उसे पता है कि मैं सच बोल रहा हूं।
चुनावी धांधली पर अपने दावों को लेकर कांग्रेस नेता की प्रेस कांफ्रेंस अभी चल ही रही थी कि चुनाव आयोग की ओर से उन्हें शपथ पत्र देने की जानकारी सामने आ गई।
आयोग के इस रूख के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि ''मैं एक राजनेता हूं, मैं लोगों से जो कहता हूं, वही मेरा वचन है। मैं इसे सार्वजनिक रूप से सभी से कह रहा हूं, इसे शपथ के रूप में लीजिए।
दिलचस्प यह है कि आयोग ने उनके द्वारा किए खुलासा का खंडन नहीं किया है। उन्होंने यह नहीं कहा है कि मतदाता सूचियां दिखाई है वह गलत हैं। वे कह रहे कि राहुल गांधी को शपथ लेकर यह कहना चाहिए। वे सच्चाई जानते हैं। हम जानते हैं कि आपने (चुनाव आयोग) ने पूरे देश में ऐसा किया है।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।