Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हमें संसद में जाने से रोका, आज तक नहीं हुई ऐसी हिंसा; धक्कामुक्की कांड पर बोले राहुल गांधी

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 06:36 PM (IST)

    Parliament Winter Session संसद में हुई धक्कामुक्की कांड पर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर राहुल गांधी ने सफाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य मुद्दे की शुरुआत तब हुई जब गौतम अदाणी मामले सामने आया था। बीजेपी ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। उसके बाद अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर बयान दिया। हम शुरुआत से कहते आए हैं कि बीजेपी की सोच एंटी आंबेडकर है।

    Hero Image
    धक्का-मुक्की कांड को लेकर कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने सफाई दी।(फोटो सोर्स: कांग्रेस)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Parliament Winter Session Ruckus: संसद परिसर में गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष नेता आंबेडकर मुद्दे पर आमने-सामने आ गए। सांसदों के बीच धक्कामुक्की हुई। इस धक्कामुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए। दोनों सांसदों का इलाज कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया। राहुल ने बीजेपी के आरोपों को झूठा बताया है। प्रियंका गांधी ने भी राहुल का बचाव किया है।

    बीजेपी की सोच एंटी आंबेडकर है: राहुल गांधी

    गुरुवार को संसद में हुए धक्कामुक्की कांड पर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर राहुल गांधी ने सफाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य मुद्दे की शुरुआत तब हुई जब गौतम अदाणी मामले सामने आया था।

    बीजेपी ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। उसके बाद अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर बयान दिया। हम शुरुआत से कहते आए हैं कि बीजेपी की सोच एंटी आंबेडकर है। सीधे तौर पर गृह मंत्री ने अपनी सोच जाहिर कर दी।

    कांग्रेस के सांसदों के साथ धक्कामुक्की हुई: राहुल गांधी

    हमारी मांग है कि अमित शाह अपने बयान के लिए माफी मांगे अपने पद से इस्तीफा दें। आज जब हम संसद भवन में जा रहे थे तो बीजेपी के सांसद ने हमें रोकने की कोशिश की और धक्कामुक्की दी। जो असल मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अदाणी के खिलाफ केस दर्ज है और अदाणी को पीएम मोदी देश बेच रहे हैं।

    खरगे ने क्या कहा?

    पीएम मोदी अमित शाह को बर्खास्त करें। हमारे ऊपर हमला किया गया। हमें मकर द्वार पर रोका गया। हमने किसी को धक्का नहीं मारा। आज हम शांतिपूर्वक ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

    खरगे ने आगे कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के बारे में जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुखद है। उन्होंने बिना फैक्ट के कल प्रेस वार्ता कर भी झूठ ही कहा। आज तक BJP ने बाबा साहेब और पंडित नेहरू के बारे में जो भी कहा है, वो सब झूठ है।

    यह भी पढ़ें: घायल भाजपा सांसद को देखने आए राहुल, फिर लौट कर चले गए... भूपेंद्र यादव बोले- अहंकार तो देखिए