'जब भी राहुल गांधी अदाणी के खिलाफ बोलते हैं...', संसद में निशिकांत दूबे का जिक्र कर कांग्रेस ने क्यों मचाया हंगामा?
राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के बिगड़े बोल लेकर लोकसभा में हंगामा भी हुआ लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि जब राहुल गांधी अदाणी के खिलाफ बोलते हैं तो संसद में अदाणी के स्लीपर सेल सक्रिय हो जाते हैं। हमने स्पीकर से मुलाकात कर सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि दूबे अपने शब्द वापस लेकर माफी मांगे।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अदाणी मुद्दे की जांच को लेकर संसद से सड़क तक मुखर लोकसभा में राहुल गांधी के सियासी अभियान को थामने के लिए भाजपा की ओर से नेता विपक्ष पर आपत्तिजनक निजी हमले के खिलाफ कांग्रेस ने लोकसभा में मुखर आवाज उठाते हुए इसका विरोध किया।
नेता विपक्ष के खिलाफ भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के बिगड़े बोल लेकर लोकसभा में हंगामा भी हुआ और कांग्रेस ने उनसे माफी की मांग करते हुए सदन की मर्यादा को लेकर स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की।
अदाणी मामले की जांच हो: प्रियंका गांधी
साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि ''अदाणी के एजेंटों'' को केवल एक ही काम दिया गया है कि वे इस समूह के ''महा-भ्रष्टाचार'' को उजागर करने वालों को गाली देकर बदनाम करें।
वहीं, राहुल गांधी तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अदाणी मामले की जांच नहीं कराए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि ऐसा हुआ तो उन्हें खुद जांच का सामना करना पड़ेगा।
लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ निशिकांत दुबे की अभद्र टिप्पणी के साथ अपमानजनक आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस सांसदों के कड़े विरोध और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार बाधित होने के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई।
भाजपा सांसद ने एक विदेशी निवेशक तथा विपक्षी नेताओं के एक वर्ग के बीच कथित संबंध होने के दावे करते हुए देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कटु टिप्पणी की। सदन में इसको लेकर कांग्रेस तथा भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी झड़पें हुई।
राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बर्दाश्त नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नेता विपक्ष के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को अदाणी मामले से जोड़ते हुए कहा,''जिस दिन से राहुल गांधी अदाणी के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हुए उसी दिन से अदाणी के एजेंटों ने राहुल गांधी को गाली देना शुरू कर दिया। पार्टी अपने नेता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।''
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि जब राहुल गांधी अदाणी के खिलाफ बोलते हैं तो संसद में ''अदाणी के स्लीपर सेल'' सक्रिय हो जाते हैं। हमने स्पीकर से मुलाकात कर सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि दूबे अपने शब्द वापस लेकर माफी मांगे।
विपक्ष ने अदाणी मामले में जेपीसी की मांग की
संसद के भीतर अदाणी मामला उठाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नए तरीके से सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। इस क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस तथा विपक्षी खेमे के काफी सांसदों ने ''मोदी अदाणी एक है'' और ''अदाणी सेफ हैं'' लिखे स्टिकर वाली काली जैकेट पहनकर संसद परिसर में नारे लगाते हुए जेपीसी जांच की मांग की।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस तथा सपा के सांसद कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी के खिलाफ जांच नहीं करवा सकते क्योंकि ऐसा करना उनके खुद के खिलाफ जांच करवाने के समान होगा।
प्रियंका ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि ''अदाणी महाघोटाले पर संसद में चर्चा हो। आइएनडीआइए गठबंधन के सभी दल चर्चा की मांग कर रहे हैं लेकिन नरेन्द्र मोदी और सरकार लगातार चर्चा से भाग रहे हैं। सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए प्रधानमंत्री जिस तरह अदाणी के भ्रष्टाचार का बचाव कर रहे हैं, वह बेहद हैरान करने वाला है।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।