CM बनते ही देवेंद्र फडणवीस का बड़ा एक्शन, पहले कैबिनेट बैठक में ही इस फैसले पर लगा दी मुहर
Devendra Fadnavis देवेंद्र फडणवीस सरकार ने आज शाम 7 बजे अपनी पहली कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया। महाराष्ट्र सरकार ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुर्हाड़े को अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण उपचार के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए हस्ताक्षर किए। बता दें कि आज एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली।
एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के बाद शाम 7 बजे महायुति सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक हुई।
इस बैठक में फडणवीस सरकार ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुर्हाड़े को अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण उपचार के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष (Chief Minister Medical Relief Fund) से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान दी।
कई दिग्गज नेता मंच पर रहे मौजूद
आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, सीएम चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। वहीं, बॉलीवुड, खेल और व्यापार जगत के कई दिग्गजों ने कार्यक्रम में शिरकत किए।
एकनाथ शिंदे बने डिप्टी सीएम
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस द्वारा सीएम पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम पद को लेकर भाजपा और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बीच रस्साकशी का दौर जारी थी। हालांकि, आज शिवसेना के विधायकों के आग्रह के बाद एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली।
गृह मंत्रालय की मांग कर रही शिवसेना
भले ही विधायकों के आग्रह पर एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय की अपनी मांग पर अड़े हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शिंदे गृहमंत्रालय के साथ शिवसेना को 12 मंत्रालय देने की मांग कर रहे हैं। शिवसेना नेताओं का कहना है कि सीएम पद न मिलने के चलते अब केवल गृहमंत्रालय ही ऐसा जिम्मा है जो शिंदे के लिए सही होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।