Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी बोले, "RSS-BJP को गुरु मानता हूं", असम के CM का पलटवार, "नागपुर में आपका स्वागत है"

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 03:41 PM (IST)

    राहुल गांधी के भाजपा और आरएसएस पर दिये बयान को लेकर असम के सीएम हमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है। सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरु नहीं बल्कि भारत माता के झंडे को मानना चाहिए।

    Hero Image
    राहुल गांधी बोले, "RSS-BJP को गुरु मानता हूं"

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पर तंज कसा। राहुल ने कहा कि वे आरएसएस और भाजपा का अपना गुरु मानते हैं और वे उन्हें अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागपुर में राहुल गांधी का स्वागत

    सरमा ने कहा, "अगर वह भाजपा को गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उन्हें आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरु नहीं, बल्कि भारत माता के झंडे को मानना चाहिए।" सरमा ने आगे कहा कि नागपुर में उनका स्वागत है, उन्हें भारत माता के ध्वज के आगे गुरु दक्षिणा देनी चाहिए।

    RSS-BJP से ट्रेनिंग मिल रही है: Rahul Gandhi

    गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि मैं बीजेपी और आरएसएस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि वे जितना अधिक मुझे निशाना बनाते हैं, इससे मेरी मदद होती है। मैं चाहता हूं कि वे पूरी ताकत के साथ ऐसा करें जिससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा अच्छे से समझ आए।

    राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि मैं भाजपा और आरएसएस को अपना गुरु मानता हूं, क्योंकि वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं। राहुल ने कहा कि वह मुझे रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं और अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं।

    ये भी पढ़ें:

    Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी

    Fact Check: अदरक के जरिए नहीं किया जा सकता कोरोना से बचाव, वायरल दावा गलत