Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोकसभा चुनाव 2024 में भी हुई धांधली', ECI पर फिर सवाल उठाते हुए राहुल बोले- भारत में इलेक्शन सिस्टम खत्म हो चुका

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:54 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में धांधली का आरोप दोहराया है और कहा है कि उनके पास इसके सबूत हैं। उन्होंने संवैधानिक सम्मेलन में बोलते हुए चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाए और 80 से ज्यादा सीटों पर धांधली का संदेह जताया। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि 6.5 लाख मतदाताओं में 1.5 लाख फर्जी थे।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रणाली पर उठाए सवाल। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 में धांधली की बात दोहराई और दावा किया कि उनके पास इसके सबूत हैं। शनिवार (02 अगस्त, 2025) को उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्शन सिस्टम की पहले ही मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवैधानिक चुनौतियां- परिप्रक्ष्य और रास्ते नाम के सालाना कानूनी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें संदेह है कि 2024 के आम चुनावों में 80 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर धांधली हुई।

    'कम बहुमत के साथ प्रधानमंत्री अपने पद पर हैं'

    उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि भारत में चुनाव प्रणाली की पहले ही खत्म हो चुका है। भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत के साथ पद पर हैं। अगर 15 सीटों और ऊपर-नीचे हुई होती, मुझे शक है कि ये संख्या 70 से 80 से भी ज्यादा है तो वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनते। हम आने वाले कुछ दिनों में आपको ये साबित कर देंगे कि लोकसभा चुनाव में कैसे धांधली हो सकती है और हुई भी है।"

    'कांग्रेस ने 6 महीने तक की जांच'

    कांग्रेस की ओर से 6 महीने की गई जांच का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने आगे आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का कोई अस्तित्व ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पाया है कि लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले 6.5 लाख मतदाताओं में 1.5 लाख मतदाता फर्जी थे।

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "इससे साफ है कि संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटा दिया गया है और उस पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का अस्तित्व ही नहीं है। यह गायब हो गई है। इन सबूतों को ढूंढ़ने में हमें लगातार 6 महीने लगे हैं। आप बिना किसी शक के देख पाएंगे कि कैसे लोकसभा चुनाव में चोरी की जाती है। 6.5 लाख वोटर वोट करते हैं और उनमें से 1.5 लाख वोटर फर्जी होते हैं।"

    बीजेपी की जीत पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

    विपक्ष के नेता ने चुनाव प्रणाली को लेकर अपना संदेह जताते हुए कहा कि उन्हें 2014 से ही कुछ गड़बड़ी लग रही थी। गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हार के बाद चुनावी गड़बड़ियों की जांच करानी शुरू की।

    राहुल गांधी ने कहा, "मैं हाल ही में चुनाव प्रणाली के बारे में बोल रहा हूं। मुझे हमेशा से ही शक था कि कुछ तो गड़बड़ है, 2014 से ही। गुजरात विधानसभा चुनावों के बारे में मुझे पहले से ही शक था। इस तरह की जीत हासिल करने की क्षमता। राजस्थान, मध्य प्रदेश या फिर गुजरात में कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली, जिससे मुझे हैरानी हुई। जब भी हम बोलते थे तो लोग कहते थे कि सबूत कहां हैं? फिर महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ।"

    उन्होंने आगे कहा, "लोकसभा में हम चुनाव जीते। फिर चार महीने बाद, हम न सिर्फ हारे बल्कि पूरी तरह से खत्म हो गए। तीन मजबूत पार्टियां अचानक से गायब हो गईं। हमने चुनावी गड़बड़ियों की गंभीरता से जांच की। हमने पाया कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़े। इनमें से ज्यादातर वोट बीजेपी को गए। अब मैं बिना किसी संदेह के कहता हूं कि हमारे पास सबूत हैं।'

    ये भी पढ़ें: Patna Jagran Forum 2025: 'राहुल गांधी के पास कोई एटम बम है तो तुरंत फोड़ें...', ऐसा क्यों बोले राजनाथ सिंह?