Patna Jagran Forum 2025: 'राहुल गांधी के पास कोई एटम बम है तो तुरंत फोड़ें...', ऐसा क्यों बोले राजनाथ सिंह?
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित करने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था है और उस पर इस तरह के आरोप लगाना विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन) ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण के समापन के बाद मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित कर दिया है। मामले को लेकर राजनीति भी हो रही है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इस पर सवाल उठाए, जिसको लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया।
दैनिक जागरण के खास कार्यक्रम जागरण फोरम में शिरकत करने पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा, "कुछ राजनीतिक दल एसआईआर को लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और गलत राजनीति कर रहे हैं। आज के ही समाचार पत्र में एक खबर पड़ी कि राहुल गांधी कहते हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी कर रहा है। सीधा-सीधा आरोप लगाया है। जबकि चुनाव आयोग एक ऐसी संस्था है, जिसकी अपनी साख है।"
'अगर एटम बम है तो तुरंत परीक्षण कर डालिए'
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर अनर्गल आरोप लगाना। नेता प्रतिपक्ष को किसी भी सूरत में शोभा नहीं देता है। कांग्रेस पार्टी पर 1975 में संविधान की हत्या करने का खून लगा हुआ है। अभी राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सबूतों का एटम बम तैयार किया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर आपके पास एटम बम है तो उसका परीक्षण तुरंत कर डालिए।"
'अपने आप को संतुलित और सुरक्षित रखिए'
रक्षा मंत्री ने कहा, "सभी सबूत जनता के सामने रखने चाहिए। मगर सच्चाई यह है कि उनके पास न कोई तथ्य है और न कोई सबूत है। सनसनीखेज बातें करना उनकी पुरानी आदत है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने इस तरह का बयान दिया था। कहा था कि जिस दिन बोलेंगे भूचाल आ जाएगा। और जब बोले तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया। मैं तो राहुल गांधी से कहूंगा कि जल्दी से जल्दी एटम बम फोड़ दीजिए। विलंब मत कीजिए। बस अपने आप को संतुलित और सुरक्षित रखिए। राहुल गांधी से अपील है कि संवैधानिक संस्थाओं को उनका काम करने दीजिए। ये कांग्रेस की सेहत के लिए भी अच्छा होगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।