Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जवाब चाहिए, हमला नहीं...', राहुल गांधी के समर्थन में उतरे शशि थरूर; EC पर बरसते हुए क्या कहा?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:21 PM (IST)

    बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर चुनाव आयोग की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं। शशि थरूर ने भी राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। थरूर ने कहा कि चुनाव आयोग को राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देना चाहिए न कि औपचारिकताओं पर जोर देना चाहिए।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का समर्थन किया। (फाइल फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का दावा किया है। राहुल गांधी के इस आरोपों पर सियासी बहस चल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के दावों पर शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देने के बजाय EC शपथ पत्र और हलफनामे जैसी औपचारिकताओं पर जोर दे रही है।

    राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दे चुनाव आयोग: शशि थरूर

    बिहार में मतदाता सूची में संशोधन और कथित "वोट चोरी" के खिलाफ विपक्षी सांसदों द्वारा निकाले गए विरोध मार्च में भाग लेते हुए थरूर ने कहा, "हमें जवाब चाहिए, हमले नहीं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से कई गंभीर सवाल पूछे। उन गंभीर सवालों के गंभीर जवाब दिए जाने चाहिए। चुनाव आयोग जवाब देने के बजाय, शपथ जैसी औपचारिकताओं पर जोर दे रहा है।"

    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि इसके पीछे कोई कारण है। उन्हें इस पर जोर देने की जरूरत नहीं है। दूसरी बात, राहुल गांधी जिस डेटा का हवाला दे रहे हैं, वह चुनाव आयोग का डेटा है, चुनाव आयोग अपने डेटा पर गौर कर सकता है।"

    'लोकतंत्र के लिए जरूरी है चुनावी प्रणाली की विश्वसनीयता'

    थरूर ने कहा, "मुझे लगता है कि औपचारिकताओं में उलझने के बजाय, उन्हें लोगों के मन में उठे गंभीर संदेहों का समाधान करना चाहिए, क्योंकि चुनावी प्रणाली की अखंडता विश्वसनीय, आवश्यक और हमारे अपने लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। यह इतनी कीमती है कि हम इसके साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते।"

    यह भी पढ़ें- 'चुनाव आयोग की साख पर उठते रहेंगे सवाल, जब तक...', वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान