Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुंछ में लोगों से मिलकर भावुक हुए राहुल गांधी, PM मोदी को चिट्ठी लिखकर की खास अपील; PAK सेना को लेकर क्या कहा?

    Updated: Thu, 29 May 2025 07:40 PM (IST)

    Rahul Gandhi Poonch Visit पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुंछ समेत जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की गोलीबारी से हुए प्रभावित लोगों से राहुल गांधी ने मुलाकात की। नेता विपक्ष ने गुरूवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीमावर्ती इलाकों के लोगों के लिए इस मुश्किल वक्त में उदारता से मदद का आग्रह किया है।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने पुंछ में पाकिस्तान सेना के हमले से प्रभावित लोगों से की मुलाकात।(फोटो सोर्स: कांग्रेस)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुंछ (Rahul Gandhi Poonch Visit) समेत जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की गोलीबारी से हुई भारी तबाही को देखते हुए यहां के सभी प्रभावित नागरिकों के लिए एक ठोस राहत और पुनर्वास पैकेज देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता विपक्ष ने गुरूवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीमावर्ती इलाकों के लोगों के लिए इस मुश्किल वक्त में उदारता से मदद का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री को भेजे इस पत्र में राहुल गांधी ने कहा है कि हाल ही में उन्होंने पुंछ का दौरा किया जहां पाकिस्तानी गोलीबारी में चार बच्चों समेत 14 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

    सैकड़ों घर, दुकाने, स्कूल, धार्मिक स्थल बुरी तरह तबाह

    कांग्रेस नेता ने आगे लिखा,"पाकिस्तान के इस अचानक और अंधाधुंध हमले ने आम इलाकों में भारी तबाही मचाई है। सैकड़ों घर, दुकाने, स्कूल, धार्मिक स्थल बुरी तरह तबाह हो गए हैं और कई पीड़ितों ने बताया कि उनकी वर्षों की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो गई।"

    नेता विपक्ष ने कहा है कि भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि पाकिस्तानी की गोलीबारी से प्रभावित पूंछ और अन्य सभी इलाकों के लिए एक ठोस और उदारता से भरा राहत और पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाए।

    प्रधानमंत्री को पत्र भेजने के बाद एक्स पोस्ट पर अपनी पुंछ यात्रा का वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पुंछ का दर्द वहां जा कर ही महसूस होता है। टूटे आशियाने, बिखरी जिंदगियां- इस दर्द की गूंज से भी बस एक आवाज आती है-हम हिन्दुस्तानी एक हैं। आग्रह नहीं सरकार को जिम्मेदारी की याद दिला रहा हूं-पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य इलाकों के लिए ठोस, उदार और तात्कालिक राहत व पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाए। यह मदद नहीं, फर्ज है।'

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस नेता बोले- 'शशि अब भाजपा के सुपर प्रवक्ता'