Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस नेता बोले- 'शशि अब भाजपा के सुपर प्रवक्ता'

    Updated: Wed, 28 May 2025 05:42 PM (IST)

    भारत सरकार की ओर से भेजे गए डेलिगेशन में से एक डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उन्हीं के पार्टी के नेता अब भाजपा प्रवक्ता बताने ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर पर साधा निशाना (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत सरकार ने सर्वदलीय डेलिगेशन को अलग-अलग देशों के दौरे पर भेजा है, जहां ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे और भारत का पक्ष रखेंगे।

    सात भारतीय डेलिगेशन में से एक डेलिगेशन का नेतृत्व कांग्रेस नेता शशि थरूर कर रहे हैं। इस बीच शशि थरूर ने कुछ ऐसी बातें बोल दी है, जो कांग्रेस के नेताओं को अच्छी नहीं लगी। कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर को भाजपा का सुपर प्रवक्ता तक कह दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि थरूर का बयान

    दरअसल, पनामा में आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति स्पष्ट करते हुए शशि थरूर ने 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट स्ट्राइक का जिक्र किया। थरूर ने जोर देकर बताया कि कैसे इन ऑपरेशनों ने साफ कर दिया कि भारत अब आतंकवाद सीमा पार जाकर भी खत्म कर सकता है।

    सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट स्ट्राइक का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा, "हाल के वर्षों में भारत की रणनीति बदली है और आतंकियों को भी मालूम पड़ चुका है कि अगर उन्होंने भारत पर हमला किया तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और इस पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।"

    कांग्रेस सांसद ने कहा कि 2016 में हमनें नियंत्रण रेखा पार करके आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की, यह कुछ ऐसा था जो हमने पहले कभी नहीं किया था। यहां तक की कारगिल वॉर के वक्त भी हमने एलओसी पार नहीं की थी।

    विदेश में रखा भारत का पक्ष

    उन्होंने कहा कि इसके बाद 2019 में पुलवामा हमले के बाद हमने सिर्फ एलओसी पार नहीं किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा भी लांघकर गए और बालाकोट में आतंकियों के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया।

    शशि थरूर ने कहा कि इस बार पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हम इससे भी आगे गए और न केवल एलओसी या अंतरराष्ट्रीय सीमा बल्कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकियों के अड्डों, ट्रेनिंग कैंपों समेत कुल 9 ठिकानों को ध्वस्त किया।

    उदित राज का थरूर पर निशाना

    शशि थरूर के बयान को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने ही सांसद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर भाजपा के सुपर प्रवक्ता हैं और जो भाजपा नेता नहीं कह रहे हैं वो शशि थरूर बोल रहे हैं। क्या उन्हें पता भी है पहले की सरकारें क्या करती थीं?

    उदित राज ने सोशल मीडिया पर कहा कि 1965 में भारतीय सेना पाकिस्तान में कई स्थानों पर घुसी थी, जिससे लाहौर में पाकिस्तानी लोग आश्चर्यचकित हो गए थे। 1971 में भारत ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया और यूपीए सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया।

    इनपुट- एएनआई

    क्या कर्नाटक से हटकर आंध्र प्रदेश चला जाएगा HAL का प्रोडक्शन यूनिट? चंद्रबाबू नायडू और रक्षा मंत्री की हुई मीटिंग; जानें पूरा मामला