Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आई लव वायनाड' की टी-शर्ट पहन बहन प्रियंका के लिए चुनावी मैदान में उतरे राहुल गांधी, बोले- आपने मेरी राजनीति बदल दी

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 02:36 PM (IST)

    वायनाड में राहुल गांधी प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर रहे थे। रोड शो के दौरान राहुल गांधी आई लव वायनाड की टी शर्ट पहने नजर आए। वायनाड में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा वायनाड के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे एहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने का एकमात्र हथियार स्नेह है।

    Hero Image
    चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज (फोटो-एएनआई)

    एएनआई, वायनाड: Wayanad Road Show: वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड के सुल्तान बाथरी में रोड शो किया। इस दौरान लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे। वो वायनाड में प्रियंका गांधी के लिए प्रचार कर रहे थे। प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। रोड शो के दौरान राहुल गांधी आई लव वायनाड की टी शर्ट पहने नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायनाड में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "वायनाड के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे एहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने का एकमात्र हथियार स्नेह है।" लेकिन यात्रा की शुरुआत में ही मैंने देखा कि मैं लोगों को गले लगा रहा था और लोग मुझे चूम रहे थे। मैं कह रहा था, मैं तुमसे प्यार करता हूं, वे कह रहे थे, हम तुमसे प्यार करते हैं।

    राहुल ने बताया टी-शर्ट पहनने का राज

    राहुल गांधी ने कहा, आज जब मैं प्लेन में था तो मुझे एहसास हुआ कि कई सालों से मैंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। वायनाड आने के बाद अचानक मैंने राजनीति में ‘प्यार’ शब्द का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

    वायनाड के लोगों ने मुझे सिखाया कि राजनीति में इस शब्द का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए आज मैंने ये टी-शर्ट पहनी है। आज वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है।

    'प्रियंका के चुनाव लड़ने पर मुझे गर्व है'

    वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने वायनाड उपचुनाव को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मैंने अभी वहां प्रचार किया है। यह एकतरफा चुनाव है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग भी चाहते हैं कि प्रियंका सांसद बनें। उन्हें प्रियंका के वहां चुनाव लड़ने पर गर्व है। और मुझे बहुत खुशी है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का बहुत अच्छे से ख्याल रखेंगी।"

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बागियों के खिलाफ एक्शन में कांग्रेस, 28 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से किया निलंबित

    यह भी पढ़ें: Haryana Politics: 'बिना बुलाए कोई न जाएं वायनाड', प्रियंका गांधी की हाजिरी लगाने पहुंच रहे नेताओं पर कांग्रेस की रोक, जानिए क्यों?