Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तो क्या प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग से समझौता किया...' अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर मचा सियासी बवाल

    अमेरिका के बोस्टन स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की है। कांग्रेस सांसद की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने निशाना साधा है। संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विदेशी धरती से भारत की छवि का धूमिल करने का राहुल का पुराना रिकॉर्ड रहा है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:26 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के कामकाज पर उठाए सवाल।(फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अमेरिकी धरती से चुनाव आयोग पर लगाए गए नेता विपक्ष राहुल गांधी के आरोप पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया। राहुल ने बोस्टन में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग में गंभीर गड़बड़ी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद व प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विदेशी धरती से भारत की छवि का धूमिल करने का राहुल का पुराना रिकॉर्ड रहा है। साथ ही पूछा कि झारखंड में हेमंत सोरेन और वायनाड़ से प्रियंका गांधी चुनाव आयोग से समझौता कर जीती है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जिन 99 सीटों पर जीत के बाद जश्न मनाया था वह क्या समझौता था।

    अयोध्या की जीत पर विपक्ष ने जिस तर ह से श्रेय लिया तो क्या वह समझौता था। राहुल के अमेरिकी यात्रा पर जाने से पहले ही यह माना जा रहा था फिर से कुछ बयानों को लेकर विवाद बढ़ेगा।

    ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संवाद करेंगे राहुल 

    राहुल अभी ब्राउन यूनिवर्सिटी में जाना बाकी है जहां वह फैकल्टी और छात्रों से संवाद करेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ विदेश दौरों में एक बार वह भारत मे लोकतांत्रिक मूल्यों के गिरावट की बात करते हुए पश्चिमी देशों से अपील भी कर चुके हैं कि उन्हें देखना चाहिए। तब भी भाजपा ने राहुल पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

    इसबार चुनाव आयोग पर आरोप को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने जहां राहुल के बयान का बचाव किया है और कहा कि उन्होंने वही कहा है जो पहले से सार्वजनिक है। वहीं भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    राहुल गांधी का रवैया चोर मचाए शोर वाला: संबित पात्रा

    पात्रा ने कहा कि देश की जनता को पता है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी पचास हजार के मुचलके पर बेल पर है। वह विदेश में जाकर देश के लोकतंत्र के खिलाफ कुछ भी बोलेंगे तो क्या देश की जनता उन पर भरोसा करेगी। उन्होंने कहा कि इनका रवैया चोर मचाए शोर वाला है।

    कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी व उनकी माता जी को बचाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। वह यदि चाहते है कि ऐसा करके ईडी को वह काम करने से रोक देंगे व जेल जाने से बचा लेंगे, तो वह बिल्कुल नहीं होगा। इनको जेल जाना पड़ेगा क्योंकि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है।

    नेशनल हेराल्ड मामले पर पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    पात्रा ने कहा कि ईडी की चार्जशीट को चिदंबरम साहब ने तो पढ़ा ही होगा। बोगस विज्ञापन के जरिए वे प्रापर्टी को जरिया बनाकर पैसा ले रहे थे। चार्जशीट में साफ कहा गया है कि नेशनल हेराल्ड के जरिए प्रोसीड ऑफ क्राइम किया जा रहा था। 18 करोड़ का बोगस विज्ञापन दिया जा रहा है। जब अखबार छप नहीं रहा तो विज्ञापन कैसे।

    राहुल ने बोस्टन में कहा था कि आंकड़ों से ही स्पष्ट होता है कि महाराष्ट्र में गड़बड़ी की गई। हमें शाम साढ़े पांच बजे मतदान का जो आंकड़ा दिया था उसमें दो घंटे बाद यानी साढ़े सात बजे तक करीब 65 लाख मतदाता और जोड़ दिए गए, जो असंभव है।

    यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी को चाइल्ड सिंड्रोम है...', अमेरिका दौरे पर कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, तो BJP ने कसा तंज