'राहुल गांधी को चाइल्ड सिंड्रोम है...', अमेरिका दौरे पर कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, तो BJP ने कसा तंज
अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी हुई थी। भाजपा ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ईसीएस-एंटाइटल्ड चाइल्ड सिंड्रोम है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल को देश का अपमान करने की लत है और वे अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भारतीय लोकतंत्र को दोष देते हैं।
एजेंसी, नई दिल्ली। अमेरिका दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान से एक बार फिर बवाल मच गया है। राहुल ने भारत के चुनाव आयोग पर फिर से सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी हुई थी।
राहुल को ईसीएस-एंटाइटल्ड चाइल्ड सिंड्रोम
राहुल के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा ने उन पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ईसीएस-एंटाइटल्ड चाइल्ड सिंड्रोम से पीड़ित हैं।
राहुल को देश का अपमान करने की लत लगी
भाजपा नेता ने आगे कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए देश का अपमान करना और भारतीय लोकतंत्र को दोष देना राहुल की लत है। वे विदेशी धरती पर अपनी राजनीतिक हताशा को बाहर निकालते हैं।
जयवीर ने कहा कि भारत में राहुल मुश्किल से कोई सवाल उठाते हैं और जंगल सफारी घूमने में व्यस्त रहते हैं।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,
लोकतंत्र विरोधी, भारत विरोधी राहुल गांधी, जो भारतीय मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत सके, विदेशी धरती पर भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगे हैं।
राहुल देश के खिलाफ
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस सांसद पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी की पहचान विदेशी धरती पर भारतीय संगठनों और संस्थानों को अपमानित करना है। वह विदेश जाकर भारत के संविधान, न्यायपालिका पर टिप्पणी करते हैं और भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) पर सवाल उठाते हैं।
यह दर्शाता है कि कैसे लोग पीएम मोदी के खिलाफ जाते हुए देश के खिलाफ जाने लगे हैं।
अमेरिका में अब क्या बोले राहुल गांधी?
अमेरिका के बोस्टन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए गांधी ने भारत में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इसका उदाहरण है। एएनआई ने राहुल गांधी के हवाले से कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया।
राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। ऐसा होना असंभव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।