Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा की यूपी में एंट्री, राहुल गांधी को मिला बहन प्रियंका का साथ

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 10:46 AM (IST)

    Bharat Jodo Yatra News कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ब्रेक के बाद मंगलवार को दिल्ली से शुरू हुई। दिल्ली से शुरू हुई ये यात्रा अभी यूपी से गुजर रही है। राहुल श्रीनगर में लाल चौक पर 30 जनवरी को तिरंगा फहराएंगे।

    Hero Image
    दिल्ली के हनुमान मंदिर से फिर शुरू होगी राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा 9 दिनों के ब्रेक के बाद मंगलवार को फिर शुरू हो गई। भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के बाद यूपी और हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के रास्ते जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी। श्रीनगर में लाल चौक पर 30 जनवरी को राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे। जम्मू-कश्मीर में इस यात्रा में फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी इसमें शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान मंदिर से शुरू हुई Bharat Jodo Yatra

    भारत जोड़ो यात्रा राजधानी के लालकिले के पास हनुमान मंदिर से शुरू हुई, इसके बाद ये गाजियाबाद में प्रवेश हुई। यात्रा सुबह 10 शुरू हुई थी। हनुमान मंदिर से निकल कर लोहे वाला पुल, शास्त्री पार्क, गांधी नगर, धर्मपुरा, सीलमपुर, एसडीएम कोर्ट चौक, जाफराबाद, मौजपुर, दयालपुर पुलिस स्टेशन, गोकलपुरी चौक होते हुए लोनी बार्डर से गाजियाबाद में प्रवेश हुई।

    दंगा प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजरी यात्रा

    राहुल गांधी की यह यात्रा नार्थ-ईस्ट इलाके के दंगा प्रभावित क्षेत्रों से होते हुए यूपी में गई। 2020 में यहां दंगे हुए थे। यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की हुई थी। दिल्ली के अलावा यूपी पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है। यात्रा को लेकर पोस्टर भी लगाए गए हैं।

    राहुल गांधी को मिला बहन प्रियंका गांधी का साथ

    दिल्ली में इस यात्रा के दौरान रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व प्रमुख एएस दौलत भी शामिल हुए। शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सीलमपुर इलाके में इस यात्रा में जुड़ीं। वहीं, यूपी में एंट्री होने पर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यात्रा में शामिल हुईं।

    अखिलश यादव की चिट्ठी सकारात्मक- कांग्रेस

    कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी को अखिलेश यादव की लिखी गई चिट्ठी का भाव सकारात्मक है। जहां तक विपक्षी नेताओं के यात्रा में आने की बात है तो समान विचाराधारा वाले कई दलों के नेता ही नहीं अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियां इसमें शामिल होंगी। जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यात्रा में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।

    सात सितंबर को शुरू हुई थी यात्रा

    कन्याकुमारी के गांधी मंडपम से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचने तक 108 दिनों में 3,122 किमी की दूरी तय कर चुकी है। इस दौरान नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 49 जिलों से गुजरते हुए राहुल ने 95 कार्नर मीटिंग, 10 बड़ी रैलियों के साथ 10 प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। साथ ही 20-25 लोगों के अलग-अलग समूह के साथ अब तक 87 संवाद बैठकें इस दौरान की हैं, जबकि चार-पांच लोगों के 200 से अधिक समूहों की यात्रा में भागीदारी हुई जिसमें चर्चित हस्तियां, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर पूर्व सैनिक आदि शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें:

    डॉक्टरी सलाह के बिना बच्चों को न दें सर्दी- खांसी सिरप, सांस की नली हो सकती है बंद- विशेषज्ञ

    Fact Check: 2020 में टीवी9 भारतवर्ष पर प्रसारित वीडियो बुलेटिन के क्लिप को हाल का बताकर भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल