Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पास 100 प्रतिशत ठोस सबूत...', बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर क्या लगाया आरोप?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 09:01 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण में हेर-फेर का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने कर्नाटक में भी धोखाधड़ी के पुख्ता सबूत होने का दावा किया है। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

    Hero Image
    चुनाव आयोग की ओर से धोखाधड़ी की अनुमति देने के ठोस सुबूत कांग्रेस के पास: राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण में भारी हेर-फेर का दावा करते हुए इसके खिलाफ सड़क से संसद तक आक्रामक लड़ाई के लिए मैदान में उतर चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी के पास इसके 100 प्रतिशत पुख्ता सबूत हैं कि कर्नाटक के एक चुनाव क्षेत्र में चुनाव आयोग ने धोखाधड़ी की अनुमति दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में नेता विपक्ष ने बिहार में पुनरीक्षण पर चेतावनी देते हुए कहा-चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे, वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के 100 प्रतिशत पुख्ता सुबूत हैं हमारे पास। हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे। लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।

    चुनाव आयोग के आंकड़े सरासर झूठ:  कृष्णा अल्लावरू

    वहीं कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने आरोप लगाया कि पुनरीक्षण पर आयोग के 24 जून के लिखित निर्देश का पालन नहीं हो रहा है और इसीलिए जितने भी आंकड़े चुनाव आयोग दिखा रहा वह सरासर झूठ है।

    संसद में पुनरीक्षण विवाद पर चर्चा की एकजुट विपक्ष की मांग का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संवैधानिक संस्था देश के चुनाव आयोग के रूप में अपना काम नहीं कर रही है।

    हमारे पास धोखाधड़ी के सबूत हैं: राहुल गांधी

    विशेष सघन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से वंचित वर्ग के लोगों को बड़ी संख्या में बाहर कर दिए जाने की गहरी आशंका जताते हुए बिहार चुनाव के बहिष्कार का विकल्प खुला होने के राजद नेता तेजस्वी यादव की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी के पास कर्नाटक की एक सीट पर धोखाधड़ी की अनुमति देने को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ 90 प्रतिशत नहीं, जब हम इसे आपको दिखाने का फैसला करेंगे तो यह 100 प्रतिशत ठोस सुबूत होगा।

    इस तरह की धोखाधड़ी की पड़ताल के लिए कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कराए गए अध्ययन का जिक्र करते हुए कहा, हमने अभी एक निर्वाचन क्षेत्र पर नजर डाली और हमें इसका प्रमाण मिला। मुझे पूरा यकीन है कि तमाम चुनावी सीटों पर यही नाटक चल रहा है। एक ही निर्वाचन क्षेत्र में हजारों-हजार नए मतदाता बनाए जा रहे, उनकी उम्र कितनी है 45, 50, 60, 65 साल। मतदाताओं का नाम हटाने और जोड़ने के इस खेल में हमने उन्हें पकड़ लिया है।

    कांग्रेस ने चुनाव आयोग की कार्यवाही पर उठाए सवाल

    कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्लावरू ने मुख्य चुनाव आयुक्त को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि हर विधानसभा में 1,000 लोगों को चुन कर यह देखा जाए कि पुनरीक्षण के लिए तय प्रक्रिया का पालन हुआ है या नहीं। अगर 25 प्रतिशत भी इसमें सही निकला तो हम इस प्रक्रिया को मानने के लिए तैयार हैं।

    कृष्णा अल्लावरू ने आरोप लगाया कि ज्ञानेश कुमार खुलेआम भाजपा से मिलकर बिहार में गरीब, युवा, महिला, वंचित, शोषित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित का वोट चोरी कर उनके वोट का अधिकार चुरा रहे हैं और राज्य में चुनाव की चोरी की तैयारी चल रही है। पहले के जमाने में बूथ कैप्च¨रग होती थी। आज मुख्य चुनाव आयुक्त के जरिये बिहार में भाजपा वोटर लिस्ट कैप्च¨रग कर रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में OBC सम्मेलन की तैयारी, हरियाणा से पहुंचेंगे काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता; खरगे-राहुल गांधी होंगे शामिल