Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बीयर बार में मतदाताओं का पता', बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट को लेकर राहुल गांधी ने क्या दिखाए सबूत?

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:16 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कर्नाटक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों जैसे कि एक ही नाम कई जगह दर्ज होने और गलत पतों का हवाला दिया। राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर भी धांधली का आरोप लगाया जहां कांग्रेस कम अंतर से हारी थी।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग की कार्यवाही पर कई सवाल खड़े किए। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया। 

    मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कुछ डाटा भी शेयर किए। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में दर्जनों ऐसे नाम है जहां मतदाताओं के घर का नंबर जीरो (0) था। ऐसे मतदाताओं के पिता के नाम के कॉलम में अंग्रेजी के अक्षर लिखे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट का उदाहरण भी दिया। बता दें कि साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर कांग्रेस महज 3 प्रतिशत के अंतर से चुनाव हार गई थी। राहुल गांधी ने कहा कि में बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।

    बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा पर हुई वोटों की धांधली: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को कर्नाटक में 28 में से 16 सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन वह केवल 9 सीटें ही जीत सकी। बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की हार से हमारे मन में संदेह पैदा हुआ। बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अली खान महज 32,707 वोट से चुनाव हार गए थे।

    इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठ विधानसभा सीटों में से एक की ओर इशारा किया। उन्होंने महदेवपुरा विधानसभा सीट पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस सीट पर भाजपा को एक लाख से ज्यादा वोटों की बढ़ मिली।

    राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महादेवपुरा में 1,00,250 वोट चुराए गए थे," उन्होंने कथित डुप्लिकेट मतदाताओं और नए नामांकन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फॉर्म 6 के दुरुपयोग के उदाहरणों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि एक पते पर फर्जी पते या बड़ी संख्या में मतदाता थे, तथा तस्वीरें भी गलत थीं।

    बीयर बार में वोटर्स का पता: राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट दिखाते हुए दावा किया कि एक व्यक्ति का नाम चार अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर पंजीकृत है। ऐसे सैकड़ों मामले हैं। उन्होंने यह दावा करने के लिए रिकॉर्ड भी दिखाए कि 68 मतदाता ऐसे रजिस्ट थे जिनका पता बीयर बार था। भाजपा ने शराब की भट्टी जैसे स्थानों का दौरा करके इन विसंगतियों का भौतिक सत्यापन किया है।

    राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को दिया जवाब

    चुनाव आयोग ने बेंगलुरु के दावे को लेकर विपक्ष के नेता पर पलटवार किया और उनसे शपथ लेकर दावे के सबूत पेश करने को कहा। चुनाव आयोग को राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा,"मैं लोगों से जो कहता हूँ, वही मेरा वचन है। इसे शपथ के रूप में लीजिए। यह उनका (चुनाव आयोग का) डेटा है, और हम उनका डेटा दिखा रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- 'पूरा सिस्टम उड़ा दिया है, चोरी हो रही...', राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर लगाए धांधली के आरोप; पेश किए सबूत