Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi on EC: चुनाव आयोग पर फिर भड़के राहुल गांधी, बोले- जिसे जवाब देना है, वही सबूत मिटा रहा

    By Jagran News NetworkEdited By: Swaraj Srivastava
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 05:03 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि जब आयोग को जवाब देने की जरूरत थी, तो वह सबूत मिटा रहा है। दरअसल आयोग ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे 45 दिन बाद चुनाव के सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और वीडियो फुटेज नष्ट कर दें।

    Hero Image

    राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर आरोप लगाए है। राहुल ने कहा कि आयोग को जवाब देने जरूरत है, तो वह सबूत मिटा रहा है। दरअसल चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव के 45 दिन बाद सीसीटीवी , वेबकास्टिंग और वीडियो फुटेज नष्ट कर दिए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी संबंध में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। राहुल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'वोटर लिस्ट? मशीन रीडेबल फ़ॉर्मेट नहीं देंगे। CCTV फुटेज? कानून बदलकर छिपा दी। चुनाव की फोटो-वीडियो? अब 1 साल नहीं, 45 दिनों में ही मिटा देंगे।'

    महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हमलावर

    राहुल गांधी ने आगे लिखा, 'जिससे जवाब चाहिए था - वही सबूत मिटा रहा है। साफ दिख रहा है - मैच फिक्स है। और फिक्स किया गया चुनाव, लोकतंत्र के लिए ज़हर है।' बता दें कि राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं।

    उन्होंने आयोग से मतदाता सूची, मतदान डेटा और वीडियो फुटेज की मांग कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने इसके जवाब में कहा था कि राहुल गांधी सिर्फ आरोप लगा रहे हैं, लेकिन लिखित शिकायत नहीं कर रहे हैं।

    अपने हालिया फैसले में चुनाव आयोग ने 45 दिनों में चुनाव प्रक्रिया के सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और वीडियो फुटेज डिलीट करने को कहा था। आयोग का कहना है कि उसे डर है कि उसके इलेक्ट्रॉनिक डेटा का उपयोग दुर्भावनापूर्ण नैरेटिव बनाने के लिए किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 45 दिनों बाद नहीं मिलेगी चुनाव आयोग की वीडियो फुटेज, दिए गए नष्ट करने के निर्देश; जानें क्यों उठाया गया ये कदम 

    comedy show banner
    comedy show banner