'कांग्रेस होती तो कभी सरेंडर नहीं करती', सीजफायर को लेकर राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने ट्रंप के आदेश का किया पालन
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दबाव डालने पर बीजेपी डर जाती है जैसे ट्रंप के इशारे पर मोदी जी ने सीजफायर किया। राहुल ने जाति जनगणना पर भी बात की। भारत और पाकिस्तान ने 10 मई 2025 को सीजफायर पर सहमति जताई थी जिसके ठीक पहले ट्रंप ने मध्यस्थता का दावा किया था जिसे बीजेपी ने गलत बताया।
एएनआई, भोपाल। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, "मैंने देश से वादा किया था कि जाति जनगणना संसद में पारित की जाएगी। अब मैं RSS-BJP को अच्छी तरह समझ गया हूं। अगर उन पर थोड़ा दबाव डाला जाए तो वे डरकर भाग जाते हैं। इसी तरह जब ट्रंप ने मोदी जी को इशारा किया तो उन्होंने ट्रंप के आदेश का पालन किया। यही उनका चरित्र है; स्वतंत्रता आंदोलन के समय से ही उन्हें आत्मसमर्पण पत्र लिखने की आदत है।"
बता दें कि सीजफायर को लेकर ट्रंप की मध्यस्थता से जुड़ी बयानों के जरिए कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Congress MP & LoP Lok Sabha, Rahul Gandhi says, "....I had promised the country that the caste census would be passed in Parliament. Now, I understand RSS-BJP well. If little pressure is put on them, they run away out of fear. In the same way,… pic.twitter.com/VuhSSoXRk7
— ANI (@ANI) June 3, 2025
10 मई को दोनें देशों के बीच हुआ था सीजफायर
भारत और पाकिस्तान ने 10 मई 2025 को शाम 5 बजे से पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम (Ceasefire) लागू करने पर सहमति जताई है। दोनों देशों के सेना संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच फोन पर बातचीत के जरिए इस निर्णय पर मुहर लगी।
हालांकि, सीजफायर के आदेश से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता में अहम भूमिका निभाई। वहीं, ट्रंप ने कई बार इस बात का भी जिक्र किया उन्होंने फोन कर दोनों देशों से सीजफायर की अपील की थी। इसके लिए उन्होंने व्यापार को मुद्दा बनाया। हालांकि, ट्रंप के इन दावों को भाजपा ने बेबुनियाद करार दिया।
चार दिनों तक चला था सैन्य संघर्ष
बताते चलें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। आतंकियों की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर 400 से ज्यादा ड्रोन से हमले किए। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद दोनों देशों ने सीजफायर का एलान किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।