Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल...', विदेशी सरजमीं से खुर्शीद का मैसेज; Article 370 के बयान पर क्यों घमासान?

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:29 PM (IST)

    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों और अनुच्छेद 370 पर अपनी राय व्यक्त करते हुए राजनीतिक उथल-पुथल पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मिशन को राजनीति से जोड़ना दुखद है। खुर्शीद ने जकार्ता में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में समृद्धि और लोकतांत्रिक प्रगति की बात कही। उन्होंने आतंकवाद पर नकेल कसने और दुनिया में शांति की अपील की है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विदेश दौरे के बीच कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के पक्ष में बयान दिया था।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को ऑल पार्टी डेलिगेशन के दौरे के बाद देश में भीतर मचे राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर चिंता जाहिर की है।

    उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "जब हम आतंकवाद के खिलाफ एक मिशन पर हैं, ताकि दुनिया में आतंकवाद की पोल खोली जा सके। तब ये बात काफी तकलीफ देती है देश में बैठे लोग हमारी सियासी वफादारी का गुना-गणित कर रहे हैं। क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है?"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर दिया था बयान

    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विदेश दौरे के बीच कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के पक्ष में बयान दिया था, इसके बाद सियासी बयानबाजी की शुरूआत हो गई थी। उन्होंने कहा इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कहा था, "जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद समृद्धि आई है। इसके साथ ही लोकतांत्रिक प्रगति भी हुई है."

    अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ये धारणा भी खत्म हो गई कि जम्मू कश्मीर भारत के दूसरे हिस्सों से अलग है। अब यहां एक लोकतांत्रिक सरकार है। लोगों ने यहां मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद यहां विकास भी हुआ है, लेकिन कुछ लोग जम्मू कश्मीर को पुराने दौर में ले जाना चाहते हैं, लेकिन हम इसे फिर से ऐसा नहीं होने देंगे।

    सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता

    'हम होंगे कामयाब'

    बता दें कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को आतंकवाद के खिलाफ भारत के इकट्ठे प्रयास और आतंकवाद से निपटने के लिए सामूहिक वैश्विक प्रतिक्रिया की दरकार को सबके सामने रखा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर नकेल कस कर दुनिया भर में शांति और समृद्धि को बढ़ावा मिले।

    उन्होंने कहा, "भारत एक स्वर से कह रहा है, 'आतंकवाद अब और नहीं।'... हम दुनिया को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक आवाज की उम्मीद करते हैं... हम भरोसे के साथ कह सकते हैं, 'हम होंगे कामयाब'

    यह भी पढ़ें: 'फिर तो पूरा जयपुर आपका हो जाएगा', टाउन हॉल केस में राजघराने के दावे पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों बोला ऐसा?