'गणित के डबल पीरियड में बैठने जैसा था', संसद में PM मोदी के भाषण पर प्रियंका गांधी कहा- बोर कर दिया
संविधान पर चर्चा के जवाब के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना भाषण दिया। पीएम मोदी के 110 मिनट से अधिक लंबे भाषण को उबाऊ बताया। प्रधानमंत्री के भाषण पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा पीएम ने एक भी ऐसी बात नहीं कही जो नई हो। उन्होंने हमें बोर कर दिया। उनका भाषण मुझे कई दशक पीछे ले गया।
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा में दिए गए 110 मिनट से अधिक लंबे भाषण को उबाऊ करार दिया।
उन्होंने कहा,"यह स्कूल में गणित के डबल पीरियड में बैठने जैसा था। उन्होंने पीएम के 11 संकल्पों को खोखला बताते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस है तो भाजपा अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमत क्यों नहीं होती?
कोई नई बातें पीएम ने नहीं की: प्रियंका गांधी
प्रधानमंत्री के भाषण पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा, ''पीएम ने एक भी ऐसी बात नहीं कही जो नई हो। उन्होंने हमें बोर कर दिया। उनका भाषण मुझे कई दशक पीछे ले गया। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं गणित के उस डबल पीरियड में बैठी हूं।''
'पीएम मोदी को संसद में सुनना मेरे लिए नया अनुभव'
उन्होंने कहा कि पीएम के भाषण के दौरान जेपी नड्डा भी हाथ मल रहे थे लेकिन जैसे ही मोदी ने उनकी तरफ देखा, उन्होंने ऐसा अभिनय करना शुरू कर दिया जैसे वे बड़े ध्यान से सुन रहे हों। अमित शाह ने भी सिर पर हाथ रखा हुआ था जबकि पीयूष गोयल सोने जा रहे थे। प्रियंका ने कहा कि मेरे लिए यह एक नया अनुभव था। मैंने सोचा था कि पीएम कुछ नया, कुछ अच्छा कहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।