Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi: मेरा उत्तराधिकारी कौन? पीएम मोदी ने मंच से कर दिया एलान, INDI गठबंधन पर भड़के

    Updated: Tue, 21 May 2024 02:18 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के महाराजगंज में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इंडी अलायंस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जनता ही मेरी उत्तराधिकारी है। उन्होंने कहा कि बिहार की मान-मर्यादा बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: इंडी अलायंस पर भड़के पीएम मोदी

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। बीते कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर बहस छिड़ी हुई थी। जिसके बाद आज पीएम मोदी ने इस पर टिप्पणी की है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के महाराजगंज में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं है। इस देश के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो पीएम नरेंद्र मोदी बीच में ही नेतृत्व को छोड़ देंगे और अमित शाह को कमान सौंप सकते हैं।

    इस मुद्दे को बढ़ता देख ऐसा माना जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी का नाम लिए इन सवालों का ही जवाब दे दिया है।

    बिहार में INDI गठबंधन पर भड़के पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने रैली में कहा कि ये भूमि, मेधा की भूमि है, राष्ट्रभक्ति की अविरल गंगा यहां बहती है। ऐसी समृद्ध प्रतिभा वाली धरती की पहचान कांग्रेस और RJD वालो ने रंगदारी टैक्स के लिए बना दी थी। इंडी वालों ने पहले तो यहां से उद्योग-व्यापार का पलायन करवाया और अब ये लोग बिहार के परिश्रमी साथियों का अपमान करने में जुटे हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि बिहार की मान-मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। जब डीएमके के लोगों ने बिहार को गाली दी, जब तेलंगाना के कांग्रेस नेता ने गालियां दीं, तब भी ये शाही परिवार अपने होंठों पर ताला लगाकर बैठ गया था।

    प्रधानमंत्री ने इस रैली में आए लोगों से अपील की कि आप लोग गांव-गांव जाएं और लोगों से कहें कि हम मोदी जी की तरफ से आए हैं। उन्हें बताएं कि कैसे एनडीए की सरकार फिर से बनी तो उन्हें आवास मिलेंगे। ये आवास घर की महिला मुखिया के नाम पर होंगे। आने वाले 5 साल बिहार की समृद्धि लेकर आने वाले हैं। हमारी बहनें अब ड्रोन पायलट बनेंगी और वे ड्रोन से खेती करके पायलट बनें, हमने ऐसी योजना बनाई है। हमारी गारंटी है कि तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना है।

    कैंडिडेट ना देंखे बल्कि PM का चुनाव करें- PM मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस रैली में जनता से साफ कहा कि वे कैंडिडेट न देखें बल्कि पीएम का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि आपका यह वोट सिर्फ सांसद चुनने के लिए नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री चुनने के लिए भी है। उन्होंने इस दौरान जनता से यह भी अपील की कि आप लोग सबको कहना है कि अपने मोदी जी आए थे और उन्होंने आपसे जय श्रीराम कहा है। क्या आप लोग मेरा जयश्री राम हर घर तक पहुंचा देंगे।

    4 जून आते-आते बढ़ रही विपक्ष की गालियां

    INDI अलायंस पर हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग सहन नहीं कर सकते कि देश की जनता अगले 5 साल के लिए फिर से चुनने जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 4 जून की तारीख नजदीक आ रही है। इन लोगों की ओर से मुझे मिलने वाली गालियां भी बढ़ती जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आपने बच्चों के भविष्य, विकसित बिहार और विकसित भारत के लिए यह सरकार बहुत जरूरी है।

    लाखों-करोड़ों के घोटालेबाज एक साथ करते हैं मंच साझा

    पीएम मोदी ने आगे कहा, इंडी गठबंधन का मंच, राजनीतिक मंच नहीं, लाखों-करोड़ के घोटालेबाजों का सम्मेलन लगता है। इनके मंच पर करीब 20 लाख करोड़ रुपये के घोटालेबाज एक साथ बैठते हैं और जब ये इकट्ठा होते हैं, तब इनमें तीन बुराइयां साफ नजर आती हैं-

    घोर कम्युनल हैं।

    घोर जातिवादी हैं।

    घोर परिवारवादी हैं।

    यह भी पढ़ें- Telangana: मानसिक रूप से बीमार बेटी के इलाज का नहीं उठा सकते थे खर्चा, दंपत्ति ने कर दी गला घोंटकर हत्या

    यह भी पढ़ें- Money laundering Case: ईडी की रिटायर्ड IAS रमेश अभिषेक के ठिकानों पर छापेमारी, पूर्व में CBI ने भी दर्ज किया था केस