Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...तो बिहार में अब जाति पर नहीं लड़ा जाएगा चुनाव', PK ने बदल दी सियासी हवा; दिग्‍गजों को देनी पड़ रही सफाई

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 07:48 PM (IST)

    बिहार में चारा घोटाला लंबे समय से चर्चा में रहा है जिसमें राजद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। इस बार रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने सत्ता और विपक्ष दोनों के दिग्गजों को निशाने पर लिया है। सभी पार्टियां खुद को भ्रष्टाचार मुक्त बताने में जुटी हैं वहीं पीके से उनके धन के स्त्रोत पर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    बिहार में बदलता दिख रहा चुनावी विमर्श। जागरण ग्राफिक्‍स टीम

    अरविंद मिश्रा, नई दिल्‍ली। बिहार में बहुत लंबे समय से चारा घोटाला का शोर रहा और भ्रष्टाचार के कठघरे में राजद ही घिरा रहा, लेकिन इस बार कोई धड़ा ऐसे आरोप-प्रत्यारोप से बचा नहीं है। रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने सत्ता और विपक्ष दोनों के कई दिग्गजों को निशाने पर लिया है। नतीजा है कि सभी पार्टियां खुद को भ्रष्टाचार मुक्त बताने में जुट गई हैं। जबकि खुद पीके से यह सवाल पूछा जा रहा है कि उनके पास कहां से पैसा आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि बिहार में जाति अप्रासंगिक हो गई है, लेकिन इतना तय है कि इस बार हार-जीत का फैसला केवल जातीय समीकरण से नहीं होगा। मुकाबला 'कौन भ्रष्ट और कौन ईमानदार' के नैरेटिव पर भी लड़ा जाएगा।

    भ्रष्टाचार के एजेंडे पर आक्रामक पीके

    लंबे समय से बिहार की राजनीति विकास बनाम जंगलराज की धुरी पर घूमती रही है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद इसी आधार पर अपने-अपने वोट बैंक को साधते रहे हैं, लेकिन पीके ने इस बहस की दिशा बदल दी है। पिछले दो साल से वे लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि कौन नेता कितना पारदर्शी है और किस पर भ्रष्टाचार के कितने दाग हैं।

    पीके ने भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद डॉ. संजय जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तक को कठघरे में खड़ा किया है।

    जदयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी पर तो उन्होंने दो सौ करोड़ रुपये की हेराफेरी कर जमीन खरीदने का गंभीर आरोप जड़ दिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव भी उनके प्रमुख निशाने पर हैं। पीके का हमला अक्सर इतना तीखा होता है कि सामने वाले नेताओं को खुलकर सफाई देनी पड़ती है।

    पलटवार भी उतने ही धारदार

    पीके पर राजनीतिक पलटवार भी तेज हैं। अशोक चौधरी ने उनके खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। सत्ता पक्ष के नेता उनके आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए कहते हैं कि वह केवल सुर्खियां बटोरने के लिए बड़े नेताओं को निशाना बना रहे हैं।

    सम्राट चौधरी ने यहां तक कहा है कि चुनाव से पहले पीके बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वह पीके के खर्च के स्त्रोत पर भी सवाल उठाते हैं और पूछते हैं कि इतने पैसे आ कहां से रहे हैं।

     नया विमर्श या क्षणिक शोर?

    राजनीतिक विश्लेषक अभय कुमार का मानना है कि पहली बार बिहार की राजनीति जातीय समीकरणों से हटकर भ्रष्टाचार और ईमानदारी पर टिकती दिख रही है। यह बदलाव ऐतिहासिक है। आने वाले चुनाव में मतदाता केवल जाति नहीं, बल्कि उम्मीदवार की छवि और रिकार्ड को भी परखेंगे।

    अभय का कहना है कि युवाओं और शहरी मतदाताओं में यह विमर्श खासा असर डाल सकता है, क्योंकि वे रोजगार और शिक्षा के साथ पारदर्शी शासन की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में जातीय आधार अब भी मजबूत है और वहां भ्रष्टाचार का मुद्दा उतना निर्णायक साबित नहीं हो सकता।

    यह भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का एलान होते ही हटेंगे बैनर-पोस्टर, चुनाव अधिकारी ने दिया ये आदेश