Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहव्वुर राणा पर सपा-टीएमसी समेत विपक्ष के कई दलों में चुप्पी, कांग्रेस श्रेय लेने की होड़ में जुटी

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:49 AM (IST)

    मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित कर भारत लाए जाने के बाद एक तरफ तो कांग्रेस श्रेय लेने की होड़ में जुटी है लेकिन विपक्षी दलों और नेताओं का रुख सवाल भी खड़ा करता है। खुद राहुल गांधी या खरगे की ओर से इस बाबत कोई ट्वीट नहीं हुआ। वहीं विपक्षी गठबंधन में शामिल राजद सपा और तृणमूल कांग्रेस की चुप्पी भी कई सवाल खड़े करती है।

    Hero Image
    तहव्वुर राणा पर सपा-टीएमसी समेत विपक्ष के कई दलों में चुप्पी (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित कर भारत लाए जाने के बाद एक तरफ तो कांग्रेस श्रेय लेने की होड़ में जुटी है लेकिन विपक्षी दलों और नेताओं का रुख सवाल भी खड़ा करता है। खुद राहुल गांधी या पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से इस बाबत कोई ट्वीट नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राणा की सुनवाई में भेदभाव नहीं होना चाहिए

    खुद कांग्रेस के ही नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने राणा की वापसी से पहले ही यह अपील कर दी कि राणा की सुनवाई में भेदभाव नहीं होना चाहिए। उनकी इस नरमी पर कांग्रेस के अंदर भी चुप्पी है।

    वहीं विपक्षी गठबंधन में शामिल राजद, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस की चुप्पी भी कई सवाल खड़े करती है। समाजवादी पार्टी की तरफ से सांसद डिंपल यादव ने जरूर खुशी जाहिर की लेकिन राजग सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए।

    तृणमूल के नेता अब तक चुप हैं

    राजद की तरफ से एक प्रवक्ता ने भी लगभग इसी अंदाज में केंद्र सरकार पर ही निशाना साधा। जबकि तृणमूल के नेता अब तक चुप हैं। सच्चाई यह है कि आतंक को लेकर भी राजनीतिक दलों का रुख अलग अलग ही रहा है। वर्ष 2008 में जब यह घटना हुई थी तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगिविजय सिंह और एआर अंतुले ने पहले इसे भगवा रंग देकर पूरी चर्चा को ही मोड़ने की कोशिश की थी।

    दिग्विजय ने इसे आरएसएस से जोड़ने की कोशिश की थी और हेमंत करकरे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था और बाद मे वापस लेना पड़ा था। कांग्रेस भी ऐसे बेतुके बयान से असहज हो गई थी। बाद के वर्षों में विकीलीक्स केबल में अमेरिकी राजनयिकों ने कांग्रेस नेताओं के इस रुख को ''घोर राजनीतिक अवसरवादिता'' करार दिया था।

    पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कही ये बात

    अब पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम जरूर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी सरकार के कारण तहव्वुर का प्रत्यर्पण हो रहा है लेकिन सच्चाई यह भी है कि 2011 में अमेरिकी कोर्ट ने राणा को मुंबई हमले के मामले में निर्दोष करार दे दिया था। केवल कोपेनहैगन मामले में एलईटी को मैटीरियल सप्लाई के मामले में दोषी पाया था।

    नरेंद्र मोदी ने उस समय की सरकार पर बोला था हमला

    तब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर इसे भारत सरकार की कूटनीतिक विफलता करार दिया था। 2020 में भारत सरकार की ओर से फिर से कवायद हुई थी बाद में कुछ अन्य सबूत पेश किए जाने के बाद राणा का प्रत्यर्पण संभव हुआ।

    26 नवंबर की घटना के बाद 11 दिसंबर को संसद में इस पर चर्चा हुई थी। लालकृष्ण आडवाणी ने इस चर्चा की शुरूआत की थी। तब भाजपा के साथ साथ वामदल आक्रामक थे और इसे खुफिया और सुरक्षा चूक का बड़ा उदाहरण बताते हुए गृहमंत्री का इस्तीफा भी मांगा था।

    भाकपा के गुरुदास दासगुप्ता ने बड़ा सवाल खड़ा किया था

    भाकपा के गुरुदास दासगुप्ता ने बड़ा सवाल खड़ा किया था और कहा था कि पांच दिन पहले ही रक्षा मंत्री एके एंटनी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि समुद्र के रास्ते आतंक के खतरे हैं फिर भी सरकार सचेत नहीं थी। तब समाजवादी पार्टी सरकार से बाहर तो थी लेकिन समर्थन दे रही थी। इसलिए उसके सदस्य रामजीलाल सुमन ने भी इसे तत्कालीन सरकार की विफलता बताया था इस्तीफे की मांग से दूर रहे थे। अब चुप्पी है जब जब उस घटना का मास्टरमाइंड सजा पाने के करीब है।

    राजद के सदस्य डीपी यादव ने सभी प्रकार के आतंकी ढांचे को खत्म करने की बात कही थी लेकिन नाम सिर्फ अभिनव भारत का लिया था। उसमें सिमी समेत दूसरे संगठनों के नाम नहीं लिए। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और भाजपा के विजय कुमार मल्होत्रा के बीच कंधार घटना को लेकर जंग छिड़ गई थी।

    कंधार की घटना पर हुई थी तीखी चर्चा

    मल्होत्रा ने कहा था कि कंधार की घटना लोगों की जान बचाने के लिए थी और उस फैसले में खुद लालू यादव भी शामिल थे। पूरी चर्चा का जवाब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिया था और उससे ठीक पहले चिदंबरम ने माना था कि चूक तो हुई है।

    यह भी पढ़ें- तहव्वुर राणा से NIA ने शुरू की पूछताछ, 26/11 की अनसुलझीं परतों का खुलेगा राज; सवालों की लंबी लिस्ट तैयार