Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहव्वुर राणा से NIA ने शुरू की पूछताछ, 26/11 की अनसुलझीं परतों का खुलेगा राज; सवालों की लंबी लिस्ट तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 12 Apr 2025 02:00 AM (IST)

    मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद एनआईए ने पूछताछ शुरू कर दी है। एनआईए की टीम राणा से हमले से जुड़े अनसुलझे पहलुओं पर जानकारी जुटा रही है जिसमें डेविड हेडली की भूमिका और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से मिले निर्देश शामिल हैं। एनआईए राणा से पूछताछ कर 26/11 हमले की साजिश को उजागर करने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू, 26/11 की अनसुलझीं परतों को खोलने में जुटी एनआइए

    राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। अमेरिका से प्रत्यर्पण पर दिल्ली लाए गए मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को अपने मुख्यालय लाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पहले एनआइए के डीजी सदानंद दाते के साथ अधिकारियों ने बैठक की, उसके बाद पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की गई। बैठक में 12 अधिकारी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ के लिए एनआइए ने 50 से अधिक सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार की है, जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है। इसके जरिये एनआइए मुंबई हमले से जुड़ीं उन परतों को खोलने में जुटी है जो अब तक अनसुलझी रह गई थीं। हमले में राणा के साथ-साथ डेविड कोलमैन हेडली की क्या-क्या भूमिका थी, इस बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

    तहव्वुर का हैंडलर पाकिस्तान में कौन था?

    साथ ही पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद व वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई से इन्हें क्या निर्देश मिले थे। तहव्वुर का हैंडलर पाकिस्तान में कौन था। यह सब जानने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि डेविड हेडली भी मुंबई हमले में आरोपित है और वह अमेरिका में इस समय सजा काट रहा है।

    26/11 हमले को लेकर पूछताछ शुरू हुई

    एनआइए सूत्रों के मुताबिक पहले दिन की पूछताछ में तहव्वुर ने जांच एजेंसी को सहयोग नहीं किया। डीआइजी जया राय के नेतृत्व में एनआइए की टीम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उससे पूछताछ कर रही है। सबसे पहले उसके पारिवारिक बैकग्राउंड के बारे में पूछताछ की गई। उसके बाद 26/11 हमले को लेकर पूछताछ शुरू हुई।

    पूछताछ की रोज एक डायरी तैयार की जाएगी

    एनआइए सूत्रों का कहना है कि तहव्वुर से हो रही पूछताछ की रोज एक डायरी तैयार की जाएगी। बाद में उसके बयान को मुकदमे के रिकार्ड पर लिया जाएगा। एनआइए की हिरासत के दौरान वह खुद को नुकसान न पहुंचाए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पूछताछ संबंधी रिपोर्ट हर दिन गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।

    वह कहां-कहां ठहरा और किन-किन लोगों के संपर्क में रहा?

    एनआइए का कहना है कि 26/11 हमले में किसकी क्या भूमिका थी, तहव्वुर से पूछताछ में सारे राज का पता लग सकता है। हमले वाले दिन 26 नवंबर 2008 को उसकी लोकेशन कहां थी, इस सवाल का वह स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। वह आठ नवंबर से 21 नवंबर 2008 के दौरान वह भारत में ही ठहरा हुआ था। एनआइए के अधिकारी जानना चाहते हैं कि इस दौरान वह कहां-कहां ठहरा और किन-किन लोगों के संपर्क में रहा।

    पाकिस्तान में मिलने वाले प्रशिक्षण के बारे में हुई पूछताछ

    एनआइए के एक अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई से तहव्वुर और हेडली को क्या मदद मिली थी। हमले का लक्ष्य क्या आईएसआई ने दिया था, पाकिस्तान में मिलने वाले आतंकी प्रशिक्षण आदि के बारे में भी राणा से पूछताछ की गई।

    राणा ने डाक्टरी क्यों छोड़ी और आतंक का रास्ता क्यों चुना, आईएसआई से उसके व हेडली के संबंध के अलावा आईएसआई की साजिश के बारे में भी सवाल पूछे गए। मुंबई के अलावा देश में किसी अन्य शहर में भी हमला करने की योजना थी अथवा नहीं, इस बारे में भी पता लगाया जएगा।

    हाइटेक सेल में रखा गया है तहव्वुर

    तहव्वुर राणा को एनआइए मुख्यालय के भूतल पर स्थित हाइटेक सेल में रखा गया है। यह सेल सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इसी सेल में उसे जमीन पर बिस्तर लगा दिया गया है। वाशरूम सेल के अंदर ही है। सेल का आकार 14 गुणा 14 फीट का है। इस सेल में मल्टी लेयर डिजटल सिक्योरिटी के साथ-साथ सीआइएसएफ के जवान 24 घंटे तैनात हैं। सेल के अंदर जाने की इजाजत सिर्फ एनआइए के 12 अधिकारियों के पास है।

    आठ अन्य एजेंसियां भी करेंगी पूछताछ

    यह भी पता चला है कि एनआइए का रिमांड खत्म होने के बाद आठ अन्य केंद्रीय व मुंबई की एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी। इसके लिए एनआइए को अनुरोध मिला है।

    पूछे गए सवाल

    1. हमले के बाद किन-किन लोगों से बात हुई थी।
    2. डेविड हेडली से मुलाकात कैसे व कब हुई?
    3. फर्जी वीजा दिलवाकर भारत क्यों भेजा गया?
    4. भारत आने पर हेडली से उसकी क्या बात हुई थी?
    5. दोनों किन-किन जगहों पर ठहरे थे?
    6. हेडली को भारत किसने भेजा था?
    7. हमले में दोनों की क्या-क्या भूमिका थी?
    8. वीजा दिलवाने में उसने हेडली को कैसे मदद की थी?
    9. लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद को कैसे जानता था?
    10. पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी?
    11. लश्कर को उसने कैसे मदद की थी। बदले में लश्कर ने उसे क्या दिया था?
    12. पाकिस्तान में आतंकी संगठन को चलाने के लिए फंडिंग कौन करता है?
    13. उन्हें हथियारों की आपूर्ति कौन करता है?

    ये सवाल पूछे जाएंगे

    1. मुंबई हमले में आईएसआई की तरफ से सिर्फ मेजर इकबाल और समीर अली शामिल थे या कुछ और बड़े अधिकारी?
    2. हमले की पूरी योजना बनाने में कितने लोग शामिल थे और उनकी क्या-क्या भूमिका थी?
    3. हमले से पहले आतंकी साजिद मीर क्रिकेट देखने भारत आया था या किसी अन्य कारण से?
    4. पाकिस्तानी सेना को उसने कुछ जगहों के वीडियो दिए, उन जगहों पर क्या उसके साथ कोई और भी गया था?

    यह भी पढ़ें- Murder in Delhi: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, वारदात से इलाके में फैली सनसनी