Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Delhi: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, वारदात से इलाके में फैली सनसनी

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 10:35 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। पश्चिम विहार में बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। उधर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।

    Hero Image
    दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। पश्चिम विहार वेस्ट थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक नगर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश

    बताया गया कि प्रॉपर्टी डीलर फॉर्च्यूनर कार में बैठे थे। इसी दौरान बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। 

    परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से किया इनकार

    पुलिस के अनुसार, यह घटना आज यानी शुक्रवार सुबह करीब सात बजे की है और मृतक का नाम राज कुमार दयाल है। परिजनों ने फिलहाल किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है। बताया गया कि घटना के दौरान मौके पर करीब एक दर्जन राउंट गोली चली। इससे आसपास के लोग भी दहल उठे। 

    उधर, पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। 

    यह भी पढ़ें- UP News: पत्नी की हत्या कर छत से नीचे फेंका शव, खेत में गड्ढा खोदकर दफनाया; दिव्यांग को लेकर हुआ विवाद

    पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आएगी।