Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को भावुक देख नेताजी के झरझर बहने लगे आंसू, बिहार बीजेपी अध्यक्ष का वीडियो हुआ वायरल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और चीन के दौरे से लौटने के बाद बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने योजना शुरू की और अपनी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी का उल्लेख करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंच से उनकी स्वर्गीय मां को गालियां दी गईं।

    Hero Image
    बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और चीन के दौरे से लौटने के बाद बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया।

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने उनकी मां पर किए गए अभद्र टिप्पणी का जिक्र करते हुए भावुक हो गए।

    बिहार बीजेपी अध्यक्ष के आंखों से छलका आंसू

    प्रधानमंत्री ने कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंच से उनकी स्वर्गवासी मां को गालियां दी गईं। इतने सुनते ही बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम ने क्या कहा?

    उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा, "मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।"

    आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गईं। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है।

    नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री 

    प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा, "मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं।"

    यह भी पढ़ें: 'आप तालियां इसलिए बजा रहे हैं क्योंकि...', जापान और चीन दौरे का जिक्र कर ऐसा क्या बोले PM मोदी कि खूब लगे ठहाके