Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप तालियां इसलिए बजा रहे हैं क्योंकि...', जापान और चीन दौरे का जिक्र कर ऐसा क्या बोले PM मोदी कि खूब लगे ठहाके

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन का दौरा कर भारत लौटे। सेमीकॉन इंडिया 2025 में उन्होंने डिजिटल ढांचे के लिए महत्वपूर्ण खनिजों पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अगले चरण पर काम कर रहा है। उन्होंने अर्थव्यवस्था में 7.8% की वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने सभी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

    Hero Image
    सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन सोमवार (01 सितंबर, 2025) को जापान और चीन का दौरा करके भारत लौटे हैं। आज मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत एक हल्की-फुल्की टिप्पणी से की। दरअसल, संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के दौरे का जिक्र करते हुए कहा, "कल रात ही मैं जापान और चीन की यात्रा पूरी करके लौटा हूं।" इसके बाद लोग तालियां बजाने लगते हैं। इस पर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, "आप सब इसलिए तालियां बजा रहे हैं क्योंकि मैं वहां गया था या इसलिए कि मैं वापस आया हूं?"

    'सेमीकंडक्टर के मिशन पर हो रहा काम'

    पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे का आधार महत्वपूर्ण खनिज हैं और देश ने महत्वपूर्ण खनिज मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है और दुर्लभ पृथ्वी खनिजों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने कहा, "हम भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अगले चरण पर काम कर रहे हैं।"

    उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत में बनी सबसे छोटी चिप दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सरकार नई डीएलआई (डिजाइन-लिंक्ड इंसेंटिव) योजना को आकार देने जा रही है।"

    'भारत ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया'

    'मृत अर्थव्यवस्था' के कटाक्ष का परोक्ष रूप से खंडन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में 7.8% की दर से बढ़ी, जो वैश्विक अनिश्चितताओं और आर्थिक स्वार्थ से प्रेरित चुनौतियों के बावजूद सभी उम्मीदों से अधिक है। मोदी ने कहा, ‘‘एक बार फिर भारत ने हर उम्मीद, हर अनुमान और हर पूर्वानुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है।’’

    यह भी पढ़ें- 'मेरी मां को कांग्रेस के मंच से गाली दी गई', पीएम मोदी ने अभद्र टिप्पणी को लेकर राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना