Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्रंप के कहने पर पीएम मोदी ने किया सरेंडर', सीजफायर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर मचा सियासी घमासान

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 09:06 PM (IST)

    कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर हमले को तेज कर करते हुए उन्हें कायर बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की भक्त मंडली 11 साल से अपने हीरो को स्थापित करने के लिए मुकद्दर का सिकंदर फिल्म बना रही थी मगर यह फिल्म तैयार हुई तो निकली नरेंदर का सरेंडर।

    Hero Image
    सीजफायर को लेकर राहुल गांधी के बयान के बचाव में उतरी कांग्रेस।(फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई रोके जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ''नरेन्द्र का सरेंडर'' के राहुल गांधी के हमले को सही ठहराते हुए साफ कहा कि यह सोचना गलत है कि ''नरेंद्र मोदी भारत हैं और भारत नरेंद्र मोदी है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी पर भाजपा के हमले पर जवाबी वार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि वह करदाताओं तथा देश की जनता की ओर से सवाल हैं पूछ रही है कि सेना की कार्रवाई से हाथ में आई पाकिस्तान की गर्दन को क्यों छोड़ दी और दबाव में सीजफायर किया?

    सीजफायर को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना 

    कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर हमले को तेज कर करते हुए उन्हें कायर बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की भक्त मंडली 11 साल से अपने हीरो को स्थापित करने के लिए मुकद्दर का सिकंदर फिल्म बना रही थी मगर यह फिल्म तैयार हुई तो निकली नरेंदर का सरेंडर।

    साथ ही भाजपा-आरएसएस के इतिहास को कायरता का अध्याय होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बहादुरी का कोई इंजेक्शन नहीं यह इंसान का चरित्र होता है। वहीं भोपाल में की गई अपनी टिप्पणी पर अडि़ग रहने का संदेश देते एक्स पोस्ट पर राहुल गांधी ने चीन से सीमा विवाद टकराव के संबंध में 21 जून 2020 को की गई अपनी एक पोस्ट को बुधवार को दुबारा रिपोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा था ''नरेंद्र मोदी वास्तव में आत्मसमर्पण करने वाले मोदी हैं।''

    हर मौके पर सरेंडर कर रही भाजपा: कांग्रेस

    भाजपा नेताओं के राहुल गांधी पर चौतरफा हमलों का जवाब देते हुए पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार का 11 साल के कार्यकाल में बातें चाहे बड़ी-बड़ी हों मगर हमेशा इन्हें सरेंडर करते हुए देखेंगे। बेरोजगारी खत्म करने, किसानों की आय दुगनी करने, चीन को लाल आंख दिखाने, सब पर सरेंडर किया और चीन का नाम लेने में इतना डरते हैं कि अपने ही देश के एक बहुत बड़े भू-भाग की बेइज्जती कर देते हैं।

    खेड़ा ने कहा कि भाजपा-आरएसएस का इतिहास कायरता का है और जब ऐसा व्यक्ति देश की बागडोर संभालता है तो देश का भविष्य खतरे में आ जाता है और वर्तमान में यह दिख रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के बांग्लादेश युद्ध की चर्चा करते हुए कहा कि तब भी अमेरिका ने दबाव-धमकी दी मगर इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति निक्सन की नहीं सुनी।

    उन्होंने कहा जब बहादुर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था तब डोनाल्ड ट्रंप ने फोन किया और नरेंद्र मोदी ने आत्मसमर्पण कर दिया। ट्रंप दर्जन बार व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान में युद्ध विराम करवाने का बयान दे चुके हैं पर मोदी ने कोई जवाब नहीं दिया है। इसलिए हम पूछ रहे हैं कि देश के स्वाभिमान के साथ यह सौदा क्यों किया गया?

    युद्ध विराम किन शर्तों पर हुआ? हाफिज सईद, अजहर मसूद जैसे आतंकवादी कहां हैं? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सवाल पूछने वालों को पाकिस्तान की भाषा बोलने का लेबल देने वालों को यह स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए कि यह देश जिनता मोदी का है उतना ही 140 करोड़ लोगों का है। मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं मगर देश नहीं।

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'राहुल गांधी ने किया राष्ट्र का अपमान', भाजपा ने बताया कांग्रेस ने कब-कब किया सरेंडर