Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'राहुल गांधी ने किया राष्ट्र का अपमान', भाजपा ने बताया कांग्रेस ने कब-कब किया सरेंडर

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:20 PM (IST)

    राहुल गांधी के नरेंदर का सरेंडर वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। जेपी नड्डा ने इसे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य का अपमान बताया और कहा कि राहुल गांधी का बयान देशद्रोह है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा किए गए सरेंडर की सूची भी गिनाई और कहा कि गांधी परिवार के DNA में ही सरेंडर है।

    Hero Image
    राहुल गांधी के सरेंडर बयान पर भाजपा का तीखा हमला

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'नरेंदर का सरेंडर' शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय भारतीय सेना के अप्रतिम शौर्य और पराक्रम को 'सरेंडर' कहकर संबोधित करने को सेना और राष्ट्र के साथ-साथ 140 करोड़ भारतीयों का घोर अपमान करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी राहुल गांधी पर हमला करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा विभिन्न मौकों पर किए गए 'सरेंडर' की सूची गिना दी।

    राहुल गांधी के बयान को देशद्रोह का आरोप लगाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मचाई गई तबाही के बाद ऐसा कहने की हिम्मत पाकिस्तान की जनता, सेना और उसके प्रधानमंत्री तक ने नहीं की।

    जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सरकार या भाजपा के किसी प्रवक्ता ने नहीं की थी, बल्कि तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने की थी।

    भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर 300 किलोमीटर घुसकर उसके 11 एयरबेस तबाह कर दिए, नौ आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर 150 से अधिक आतंकियों को मार दिया। पाकिस्तान पूरी दुनिया को रो-रोकर 18 जगहों पर हमला कर सबकुच तबाह करने की बात बता रहा है, लेकिन राहुल गांधी इसे देश के सरेंडर की बात कह रहे हैं।

    गांधी परिवार के DNA में सरेंडर

    राहुल गांधी को कांग्रेस के सरेंडर के इतिहास की याद दिलाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि जिनकी नीतियां ही सरेंडर की रही हों, उसे इसके आगे कुछ सूझ नहीं सकता है। राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरेंडर आपके शब्दकोश में है और डीएनए में है।

    यह भी पढ़ें- लुधियाना उपचुनाव: अंदरूनी कलह से जूझ रही AAP, कांग्रेस और SAD के लिए अग्निपरीक्षा, क्‍या भाजपा लगा पाएगी सेंध?

    नड्डा ने गिनाए कांग्रेस सरकार के फैसले

    नड्डा ने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने, शर्म अल शेख में , 1971 की लड़ाई जीतने के बाद शिमला में टेबल पर, सिंधु जल समझौते में, हाजी पीर का दर्रा, छम्ब सेक्टर का 160 किलोमीटर इलाका, 1962 में लड़ाई में चीन के सामने, 1948 में कश्मीर में सरेंडर किया।

    उन्‍होंने कहा कि यहां तक आजादी के समय मुस्लिम लीग के सामने भी सरेंडर कर दिया। नड्डा ने साफ किया कि भारत कभी सरेंडर नहीं करता।

    यह भी पढ़ें- 'पाकिस्तान और चीन के पेड एजेंट हैं राहुल गांधी', भाजपा बोली- ऑपरेशन सिंदूर और सेना का मजाक उड़ाया