Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Session: PM के भाषण में राहुल गांधी की किस हरकत पर ओम बिरला ने टोका? दी ये खास सलाह

    Updated: Sun, 15 Dec 2024 08:47 AM (IST)

    PM Modi speech संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर कई बार हमला बोला। पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के तमाम शीर्ष नेताओं के मुंह संविधान से खिलवाड़ करने का खून लग गया। पीएम जब भाषण दे रहे थे तब एक दफा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोका और एक खास सलाह भी दी।

    Hero Image
    PM Modi speech राहुल गांधी को ओम बिरला ने टोका। (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi speech पीएम मोदी ने लोकसभा में बीते दिन संविधान पर हुई चर्चा को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण में कई बार कांग्रेस पर तीखे हमले किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी पार्टी तक के संविधान को नहीं माना तो वो देश के संविधान को क्या मानती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम जब भाषण दे रहे थे, तब एक दफा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोका और एक खास सलाह भी दी।

    राहुल को ओम बिरला ने टोका

    दरअसल, संविधान को अंगिकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी के भाषण के आधे घंटे बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संसद लौटे। इस दौरान वो अक्सर अपने फोन चलाने और दूसरे नेताओं से बातचीत करने में लगे रहे। राहुल को फोन चलाता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोक दिया और उन्हें फोन न चलाने की सलाह दी।

    कांग्रेस के मुंह लगा खून

    पीएम ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के तमाम शीर्ष नेताओं के मुंह 'संविधान से खिलवाड़ करने का खून' लग गया। उन्होंने कहा कि पहले पंडित नेहरू ने अपने पद के लिए संविधान संशोधित किया, फिर इंदिरा गांधी और बाद में राजीव गांधी ने भी संविधान को बदला। उन्होंने इसके बाद राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अहंकारी नेता ने तो कैबिनेट द्वारा पास अध्यादेश ही फाड़ दिया था।

    कांग्रेस के माथे से आपातकाल का दाग नहीं मिटेगा

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के माथे से आपातकाल का दाग कभी नहीं मिटेगा। कांग्रेस के 'गरीबी हटाओ' नारे को 'सबसे बड़ा जुमला' करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मिशन गरीबों को उनकी कठिनाइयों से मुक्त करना है।

    पीएम ने कहा कि अगर हम अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करें, तो हमें विकास करने से कोई नहीं रोक सकता। 75 वर्षों की उपलब्धि को असाधारण उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री ने गर्व व्यक्त किया कि संविधान ने भारत की आजादी के तुरंत बाद सभी अनुमानित संभावनाओं और उसके बाद आने वाली चुनौतियों को पार कर हमें यहां तक ​​पहुंचाया है।

    विपक्ष ने भाषण पर उठाए सवाल

    दूसरी ओर, विपक्षी नेताओं ने लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की आलोचना की। विपक्ष ने पीएम के पिछले वादों पर सरकार के रिकॉर्ड को लेकर भी सवाल उठाए।

    यह भी पढ़ें- इशारा करते हुए पीएम मोदी बोले- ये लोग तो मजबूरी में वहां बैठे हैं; तभी हंसने लगे अखिलेश और डिंपल यादव