PM Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस का मोदी पर कटाक्ष, सेंगोल और तमिल मतदाताओं को लेकर किया तंज
PM Modi Oath Ceremony प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह आज शाम को नरेंद्र विनाशकारी गठबंधन (एनडीए) के नेता के रूप में शपथ लेंगे भले ही उनके पास कोई वैधता न हो। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नरेन्द्र मोदी पर सेंगोल के साथ नए संसद भवन में प्रवेश करने को लेकर भी उनकी आलोचना की है।

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। नरेन्द्र मोदी के शपथ समारोह को लेकर विपक्ष हमलावर हो रखी है। इस बीच प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नरेन्द्र मोदी को विनाशकारी गठबंधन (एनडीए) का नेता बताया है। इसके अलावा पीएम को लेकर पोस्ट करते हुए उन्होंने सेंगोल के साथ नए संसद भवन में प्रवेश करने को लेकर भी उनकी आलोचना की है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "28 मई, 2023 याद है? यह वह दिन था जब नरेंद्र मोदी सेंगोल के साथ नए संसद भवन में प्रवेश किए थे, जिसके लिए 15 अगस्त 1947 का इतिहास गढ़ा गया था 'न केवल मोदी के सम्राट होने के ढोंग को सही ठहराने के लिए बल्कि तमिल मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भी।"
28 मई 2023 का वो दिन याद है? जब नरेंद्र मोदी सेनगोल के साथ नए संसद भवन में आए थे और जिसके लिए 15 अगस्त 1947 का एक अलग इतिहास गढ़ा गया था। दरअसल वो सबकुछ न केवल मोदी के सम्राट होने के दावे को सही ठहराने के लिए किया गया था बल्कि तमिल मतदाताओं से अपील करने के लिए भी हुआ था। तब उसी… https://t.co/MwSfJDqK5f pic.twitter.com/uou3PjBAkK
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 9, 2024
सेंगोल तमिल इतिहास का एक सम्मानित प्रतीक
रमेश ने कहा कि अब हम उस नाटक का परिणाम जानते हैं। सेंगोल तमिल इतिहास का एक सम्मानित प्रतीक बना हुआ है, लेकिन तमिल मतदाताओं और वास्तव में भारत के मतदाताओं ने मोदी के दावों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी को बड़ी व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करना पड़ा है। रमेश ने कहा कि मोदी को उस संविधान के आगे झुकने के लिए मजबूर किया गया है जिसे उन्होंने पिछले दशक में नष्ट कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।