BTC चुनाव में भाजपा गठबंधन की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कही यह बात
नॉर्थ ईस्ट में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) में भाजपा गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है। भाजपा (BJP) ने 2015 में जीती गई एक सीट की तुलना में इस बार नौ सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी बढ़त बनाई है। वहीं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) को 12 सीटें मिली है।

नई दिल्ली, एएनआइ। भाजपा एक के बाद एक चुनाव जीतती जा रही है। नॉर्थ ईस्ट में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) में भाजपा गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है। असम की सत्ताधारी पार्टी भाजपा (BJP) ने 2015 में जीती गई एक सीट की तुलना में इस बार नौ सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी बढ़त बनाई है। वहीं, एनडीए के घटक दल यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) 12 सीटें मिली है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि एनडीए नॉर्थ ईस्ट के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। यूपीपीएल (UPPL) और भाजपा असम को BTC चुनाव में बहुमत हासिल करने के लिए बधाई और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बहुत शुभकामनाएं। एनडीए में अपना विश्वास रखने के लिए लोगों का बहुत धन्यवाद।
NDA is committed to serving the people of the Northeast.
I congratulate our ally UPPL and @BJP4Assam for securing a majority in the Assam BTC election, and wish them the very best in fulfilling people’s aspirations.
I thank the people for placing their faith in the NDA.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2020
चुनाव रिजल्ट में जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीए ने असम बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद चुनावों में बहुमत हासिल किया। हमारे सहयोगी यूपीपीएल, सीएम सोनोवाल, राज्य के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा और पार्टी की असम इकाई को बधाई देता हूं। मैं असम के लोगों को विकसित नॉर्थ ईस्ट के प्रति पीएम के संकल्प में उनके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (BTC) के नतीजे अभी आए हैं। पहले वहां भाजपा की एक सीट थी, अब 9 हो गईं। यूपीपीएल (UPPL) के साथ चीफ एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए प्रमोद बोडो के नाम का सुझाव दिया है। कांग्रेस की एक सीट आई है, कांग्रेस जा रही है और भाजपा आ रही है।
असम के मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने कहा कि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, गण सुरक्षा पार्टी और भाजपा गठबंधन के पास बहुमत है। हम अगले बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के गठन का दावा करने जा रहे हैं। प्रमोद बोरो यूपीपीएल (UPPL) अगले BTC प्रमुख होंगे। यूपीपीएल ने जेपी नड्डा जी से उन्हें एनडीए में शामिल करने का आग्रह किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।