Vice President Election: अंतिम पंक्ति में क्यों बैठे पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सांसदों को दिया बड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भाजपा सांसदों की कार्यशाला में भाग लिया जहां जीएसटी सुधारों की सराहना की गई। मोदी ने सांसदों के साथ कई घंटे बिताए और एक साधारण सदस्य की तरह अंतिम पंक्ति में बैठकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने सांसदों से सक्रिय रूप से चर्चाओं में भाग लेने का आग्रह किया। दो दिवसीय कार्यशाला में सहयोगी दलों के सांसद भी शामिल होंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा सांसदों की कार्यशाला में भाग लिया, जहां जीएसटी सुधारों के लिए सरकार की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। मोदी कई घंटों तक सांसदों के बीच रहे। इस दौरान एक साधारण पार्टी सदस्य की तरह आखिरी पंक्ति में बैठकर उन्होंने बड़ा संदेश दिया।
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मोदी की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, यह भाजपा की ताकत है कि यहां हर कोई कार्यकर्ता है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कार्यशाला में कई सुझाव दिए और सांसदों के साथ अपने विचार साझा किए। उन्होंने सांसदों से चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने, रिपोर्ट पढ़ने और तैयार रहने का आग्रह किया।
दो दिन चलेगी कार्यशाला
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि भाजपा के सहयोगी दलों के सांसद भी सोमवार को बैठक में शामिल होंगे और पीएम मोदी सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों को संबोधित करेंगे। संसद परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी सभागार में हो रही दो दिवसीय कार्यशाला में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इनमें सांसदों के काम और सरकार की सफलताओं पर प्रकाश डालना शामिल है।
मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में जानकारी दी जाएगी
कार्यशाला के पहले दिन सर्वसम्मति से जीएसटी सुधारों का समर्थन करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यशाला परिसर जीएसटी सुधार के लाभों और ऑपरेशन सिंदूर सहित अन्य उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली सामग्री से भरा हुआ था। सांसदों को कार्यशाला में मंगलवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- बिहार को PM Modi की बड़ी सौगात... Adani Power के 2400 मेगावाट वाले पीरपैंती पावर प्लांट का 15 Sept को शिलान्यास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।