Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जैसे सोनिया गांधी ने...', दो वोटर आईडी मामले में पवन खेड़ा को EC का नोटिस; भाजपा ने साधा निशाना

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:36 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दो वोटर आईडी रखने के मामले में नोटिस भेजा है। आरोप है कि उनका नाम दिल्ली की नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में दर्ज है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वोटर लिस्ट की तस्वीरें साझा कर कांग्रेस पर हमला बोला है।

    Hero Image
    चुनाव आयोग का कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को नोटिस (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा को नोटिस भेजा है। उन पर आरोप है कि उनके पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की वोटर आईडी कार्ड है।

    नोटिस में कहा गया है कि खेड़ा का नाम दिल्ली की नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा सीट दोनों जगह के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है। खास बात यह है कि पवन खेड़ा कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख हैं और कई बार चुनावी गड़बड़ियों को लेकर भाजपा पर आरोप लगाते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा का हमला

    भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर दोनों वोटर लिस्ट की तस्वीरें साझा की। उन्होंने दावा किया कि पवन खेड़ा के पास दो एक्टिव वोटर आईडी नंबर हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस वोट चोरी का आरोप लगाते हैं, अब खुद उनके नेता के पास दो वोटर आईडी का खुलासा हुआ है।

    अमित मालवीय ने यहां तक कहा कि जैसे सोनिया गांधी ने भारत की नागरिकता मिलने से पहले ही वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा लिया था, उसी तरह पवन खेड़ा ने भी नियमों का उल्लंघन किया है।

    पवन खेड़ा का जवाब

    हालांकि, पवन खेड़ा ने इन आरोपों से इनकार किया है और उलटा चुनाव आयोग पर ही सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "चाहे सवाल अमित मालवीय पूछें या अनुराग ठाकुर, असली जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। यही वजह है कि कांग्रेस लगातार पारदर्शिता की मांग कर रही है।"

    कांग्रेस नेता का दावा

    पवन खेड़ा ने दावा किया कि वोटर लिस्ट और बूथ लेवल पर कई गड़बड़ियां हैं, जिन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी आयोग की है। उन्होंने इसे कांग्रेस के 'वोट चोरी' के आरोपों का सबूत बताया।

    BJP ने 4 सितंबर को बुलाया बिहार बंद, पीएम मोदी को अपशब्द कहने के विरोध में करेगी चक्का जाम